2 Line Love Shayari in Hindi

2 Line Love Shayari in Hindi (दो लाइन शायरी) – This is the best way to express your inner feelings in only two lines. यदि आप भी बहुत कम शब्दों में अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ आपको हजारों Two Line Love Shayari मिलेंगी जिनको आप कॉपी करके उनको शेयर कर सकते हैं जिनको आप अपने दिल की बात केवल दो लाइन में कहना चाहते हैं ।दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है ।

जिसे प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है तो यदि आप भी अगर अपनी Girlfriend/Boyfriend के लिए Love Shayari ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए हमने सिर्फ दो लाइन में शायरी लिखी है । उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी ।

Two Line Love Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।

2 Line Love Shayari in Hindi
2 Line Love Shayari in Hindi

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।

2 Line Love Shayari in Hindi
2 Line Love Shayari in Hindi

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !

Two Line love Shayari
Two Line love Shayari

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

tow line love shayari in hindi
tow line love shayari in hindi

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है।

2 Line Love Shayari in Hindi

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

two line love shayari hindi
two line love shayari hindi

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ ।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !

2 Line Love Shayari Hindi
2 Line Love Shayari Hindi

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

2 line love shayari hindi image
2 line love shayari hindi image

अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।

Best Two Line Shayari

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !

two line shayari image
two line shayari image

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

2 line shayari
2 line shayari

मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !

दो लाइन लव शायरी हिंदी

दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया !

two line love shayari image
two line love shayari image

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

2 line love shayari hindi image
2 line love shayari hindi image

” जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !

two line shayari on love image
two line shayari on love image

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।

इश्क में जो अपनी अपनी गलतियाँ मान,
लेता है बस उन्हें का सच्चा प्यार होता है !

2 Line Romantic Shayari in Hindi

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !

2 line romantic shayari
2 line romantic shayari

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा !

2 line romantic shayari
2 line romantic shayari

यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !

हम इश्क के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है ।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

tow line love shayari image
tow line love shayari image

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा ‘Perfect’आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं !
💚🥰😘💞🌹

Two Line Shayari in Hindi

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की ।

2 line shayari image
2 line shayari image

“ मेरी एक ही जान है !
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया !

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !!

प्यार करो तो कोई एक से करो,
जिस से भी करो कोई नेक से करो !

शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह 2 Line Love Shayari in Hindi उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा । अपने Girlfriend, Boyfriend, और दोस्तों में शेयर जरुर करें ।

Leave a Comment