Student Shayari

Student Shayari: A poetic journey through the highs, lows, dreams, and aspirations of student life, encapsulated in verses that resonate with the scholar within.

स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं..!!

सबको सब कुछ विरासत में नही मिलता,

कई राते बितानी पड़ती है किताबो के साथ..!!

Student Shayari

जागते रहना है, पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को फक्र में जो बदलना है..!!

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!

नीचे गिरना भी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,
यह लोगों को दिखाता है कि वे वास्तव में कौन हैं..!!

घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया,
एक रोज शिखर पर चढ़ने को..!!

अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह जलना होगा..!!

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है..!!

student shayari in hindi

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है..!!

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है..!!

फर्क होता है खुदा और फ़कीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में..!!

सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते..!!

किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो,
कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है..!!

ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता..!!

ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में..!!

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझे जाग कर पढ़ना ही होगा,
बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के लिए,
तुझे दिन रात खुद से लड़ना ही होगा..!!

समाधान हर मुश्किल का है,
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है,
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं,
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है..!!

स्टूडेंट शायरी हिंदी में

मंजिल उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है..!!

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!

अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना सारा आसमान बाकी है..!!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है..!!

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!!

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..!!

सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को,
सफल बनाना है एक दिन अपने आप को..!!

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है,
व पांच मिनट के लिए मुर्ख रहता है,
लकिन जो पूछता ही नही वह जिन्दगी भर मूर्ख रहता है..!!

मेहनत इतनी करो की,
किस्मत भी घुटने टेक दे..!!

जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो,
सफलता पाने के लिए हमें पहले,
विश्वास करना होगा की हम कर सकते है..!!

जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं..!!

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं..!!

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते..!!

कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर हैं,
ये वक्त हैं साहब, बदलता जरूर हैं..!!

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं..!!

In conclusion, Student Shayari offers a touching and relatable glimpse into the world of education and learning. These poetic expressions beautifully encapsulate the various facets of the student experience, from the pursuit of knowledge to the challenges faced along the way. They serve as a source of inspiration, reflection, and connection for students of all ages, reminding us of the enduring spirit of curiosity and growth that defines the student journey.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment