Dushmani Status in Hindi : दोस्तों हर किसी का कोई न कोई दुश्मन जरुर होता है चाहे कोई कितना भी अच्छा हो लेकिन कोई न कोई दुश्मन बन ही जाता है । ऐसे में इंसान दुश्मन को जलाने के लिए कुछ न कुछ जरुर google में सर्च करता है आज हम लाये हैं आपके Attitude Dushmani Status in Hindi, Dushmani Shayari in Hindi जिनको आप अपने दुश्मन को जजाने के लिए उसे भेज सकते या स्टेटस लगा सकते हैं ।
दुश्मनी स्टेटस हिंदी
दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नही,
पर मेरे से करोगे तो बचने का कोई रास्ता नही है !
Download Imageशख्सियत दमदार हो तभी तो दुश्मन बनते हैं,
वरना कमजोर को पूछता कौन है !
जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं !!
Download Imageभाई बोलने का हक मैंने सिर्फ बहनों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते है !
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !
करोगे दोस्ती तो बढ़ेगी यारी,
वरना दुश्मनी तुम्हे पड़ जाएगी भारी !
Download Imageइक्का कितना भी उछले लेकिन,
हुकूमत बादशाह ही करता है !!
Dushmani Status in Hindi
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए !
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए !
Download Imageइतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल !!
Download Imageदुश्मनी लौट कर जरूर आएंगे,
आपकी सफलता देख कर !!
दुश्मन के सितम का खौफ नही,
हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते हैं !
लो आज चक्कर लगाने जाते हैं,
दुश्मन की गली में देखना हैं,
अपने दिल की धड़कने तेज होती या दुश्मन की !!
Download Imageदुश्मन को जलाने वाली शायरी
वाकिफ कहाँ दुश्मन हमारी उड़ान से,
वो कोई ओर थे जो हार गये तूफ़ान से !
मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे हैं,
और मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे हैं !!
Download Imageहमारे Attitude को देख कर,
दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं !
Download Imageअभी तो बदला लेना बाकी है !
हाँ अकेले हैं और अकेले ही दुश्मनी काफी है !
तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले,
हमारी तो नींद में भी खींची हुई,
फोटो भी लोग Dp लगाते हैं !
यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं !!
Download Imageहम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हैं,
इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन जाते,
पता ही नहीं चलता है !!
दुश्मनी स्टेटस हिंदी
दुश्मनी मंजूर है साहब,
किसी के तलवे चाटना हमारे उसुलो के खिलाफ है !
खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो !
हम अपने दुश्मनो को भी बहुत मासूम सजा देते हैं,
नही उठाते उस पर हाथ बस नजरो से गिरा देते हैं !
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे !
दुश्मन हमारे सामने आने से भी डरते है,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई !
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं !
दुश्मनों की महफिल में चल रही थी,
मेरे कत्ल की तैयारी,
मैं पहुंचा तो बोले यार,
बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी !
- यह भी पढ़ें :
- Instagram Status in Hindi
- Indian Army Status in Hindi
- Jaat Status in Hindi
- Love Status in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Dushmani Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें ।