Muskurata Chehra Shayari – कुछ लोगों की हंसी इतनी प्यारी होती है कि उसे देखते ही पहली नजर में प्यार हो जाता है उसे देख के ऐसा लगता है की इसे जिंदगी भर के लिए अपना बना लूँ । ऐसी हंसी जिसे कुछ देर तक देखने के बाद लोग अपनी परेशानियां और दुख-दर्द को भूल जाते हैं।
मुस्कुराहट एक ऐसी अनमोल चीज है । जो इंसान की जिंदगी में खुशी लाती है और दुःख को दूर कर देती है, मुस्कुराता हुआ हर एक चेहरा लाजवाब लगता तथा सुंदर लगता है। जिसे देखना हर कोई पसंद करता है ।
दोस्तों अगर आप भी अपने प्रियजनों और सगे संबंधियों के लिए मुस्कुराता चेहरा शायरी ढूंढ रहे हैं तो आपको इससे बेहतरीन पोस्ट कहीं नहीं मिलेगी इस पोस्ट में आपको Muskurata Chehra Shayari, Hansi Shayari, Smile Shayari in Hindi आदि देखने को मिलेगी ।
Smile Shayari in Hindi
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है,
अगर आप मुस्कान से रिश्ता जोड़ोगे,
तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है ।
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !
Muskurahat Shayari
ये दुनियाँ जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है ।
दूर जाने की सोच कर पास चला आता है,
दिल जलता है बहुत जब,
तेरा हँसता हुआ चेहरा नजर आता है !
हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ !
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नजर आते ही कम हो !
जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा,
पहले हंसी आती थी अब लाता हूँ,
चेहरे पर मुस्कराहट !
Hansi Par Shayari
दिल क्या अपनी जान भी दे दें तुम्हें,
अपनी हंसी का दीदार जो कराना है हमें ।
किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते,
मगर किसी के रोने वजह तो मत बनो !
हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं !
लफ्ज यूं खामोशी से लड़ते हैं,
जिस तरह गम हंसी से लड़ते हैं !
आपके हसीं में एक मासूमियत झलकती है,
आपकी मौजूदगी से हर महफिल महकती है ।
Muskurata Chehra Shayari
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए !
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन,
वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
तुम्हारे होठों पर मुस्कान,
मुझे इस कदर भाती हैं,
तुम्हारे चेहरे की हँसी,
मेरे चेहरे पर उतर आती है !
हंसी पर शायरी
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत है,
मुस्कुराने की !
जिन्दगी मेरी जिन्दगी न होती,
अगर गम छुपाकर बेवजह,
मुस्कुराने की आदत न होती ।
ऐ मेरे सनम तुम्हें किस किस तरह से,
छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान में भी,
नजर आने लगे हो अब तो तुम !
चाहत की हसरत पूरी हो या न हो,
मुस्कुराहट को जिन्दा रखना जरूरी है ।
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों के बीच में !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने !
बदले में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं !
- See Also Read :
- Safar Shayari
- Chai Lover Shayari
- Alvida Shayari