Happy Birthday Wishes in Hindi – In this post, we have brought a great collection of birthday wishes for you and your friends, you can share this post with your relatives and friends.
दोस्तों जन्मदिन एक खुशी का बहुत ही खास दिन होता है जो साल में केवल एक ही बार आता है ऐसे में यदि आप भी अपने Girlfriend, Boyfriend, Sister, Brother या किसी भी रिलेटीव को कुछ स्पेशल विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं Happy Birthday Wishes in Hindi इसमें आपको बहुत सारे Happy Birthday Wishes, Happy Birthday Images, Birthday Status आदि देखने को मिलेंगे जिनको आप Social Media पर भी शेयर करके सुभकामनाएँ दे सकते हैं ।
Birthday Wishes in Hindi
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
Download Imageतुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी !
🎂 Happy Birthday 🎈
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !
🎂Happy Birthday🎂
Download Imageबार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो !
Download Imageआपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂
Download Imageसूरज रौशनी ले कर आया है,
चिड़ियों ने खुब गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !🎂
Download Imageखुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को,
Happy वाला Birthday
“हर खुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफर हो आपका,
गम कभी करवट न ले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
Download ImageBirthday Wishes for Girlfriend
हर दिन से प्यारा लगता है हमें आज का ये दिन,
जिसे नहीं बिताना चाहेंगे कभी हम आपके बिन !
Download Imageतुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ
मैं कोई अच्छा सा गुलाब मंगवाता पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ !
Happy Birthday💞
मैं हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ
हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी,
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊँ !
Download Image“दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से
रहमत और प्यार मिले आपको
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियाँ मिले आपको !
जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो🎂
“प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको.
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े’
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
❤ Happy Birthday 🎁
Download Imageहर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन !
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन !
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक
Download ImageHappy Bithday Wishes in Hindi
“दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
💕Happy Birthday🎂
Download Image“आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले’
Happy Birthday
Download Imageदिल से मेरी दुआ है की खुश रहों तुम !
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समन्दर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !
Happy Birthday🎂
Download Image“फोलो ने कहा खुशबू से,
खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने कहा सूरज से,
वही हम कहते है आपको,
दिल से Happy Birthday To You🎈
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे,
यहि बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद है हमारा-(जन्म दिन मुबारक)🎂
Download Imageहर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !
Download Imageनए बरस का आगाजज हो चला जाना,
तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना,
सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी,
यही दुआ है मेरी !🎂🎂
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं,
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
Download Imageभगवन बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को ।
जन्मदिन मुबारक हो ।
Best Bithday Wishes in Hindi
बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी मांगे सिर्फ आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !
Happy Birthday
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
गम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में,
हजार बार हम आपको जन्मदिन,
मुबारक कहते रहेंगे हर बार !
Happy Birthday
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहाँ तुम्हें,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुम्हें !
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर लम्हा आपके चहरे पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अन्जान रहे,
खुशीराम के साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
🎂 हैप्पी बर्थडे 🎈
- यह भी पढ़ें :
- Sister Birthday Wishes
- Happy Birthday Wishes in English
- Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Happy Birthday Wishes in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपने चाहने वालो के बर्थडे पर उसको शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)