Welcome Shayari (वेलकम शायरी) is a heartfelt expression of warmth and hospitality, often used to greet and make guests feel appreciated and cherished. These welcome shayari convey a sense of open arms, friendship, and a gracious reception, setting a delightful tone for the beginning of an event, gathering, or visit.
आपके आने से आज ये शाम खाश हो गई,
सारे दिन की परेशानियाँ पल भर में ख़त्म हो गई..!!
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं..!!
धन्य हुए आज तो हम मिट गए सारे अधियारे,
आँखो को बहुत सुकून आया जो आप हमारे घर पधारे..!!
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है..!!
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे..!!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा,
जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई..!!
आपके आने से महफ़िल में रौनक आ गयी,
आपके आने से चारो ओर खुशियां छा गयी..!!
महक उठा ये घर आंगन जब से आप पधारे हैं,
ऐसा एहसास होता है जन्मों से आप हमारे हैं..!!
जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये है,
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने आज वो हमारी महफ़िल में आये है..!!
कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी..!!
रौनक दमक उठती है नूर फैल जाता है,
जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता हे..!!
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है..!!
महफिल को खूबसूरत बनाने में,
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये..!!
स्टेज पर जो पधार रहे हैं उनके चारो तरफ गुणगान है,
तालियों के तरह स्वागत करे इनका क्योकि ये हमारे महफ़िल के जान है..!!
धन्य धन्य हुए आज तो हम, मिट गये सारे अन्धियारें,
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें..!!
दिल को था आपके बेसबरी से इंतज़ार,
पलके भी थी आपके एक झलक को बेकरार,
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार,
की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियां बेसुमार..!!
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू..!!
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान..!!
आपके जैसा अतिथि हमारे लिए भगवान् की रहमत है,
आप जो आये हमारे बिच यही हमारी किस्मत है..!!
दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से..!!
सौ चाँद भी आ जाए तो महफ़िल में वो बात नहीं रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल में रौनक बढ़ेगी..!!
दिल को था आपके बेसबरी से इंतज़ार,
पलके भी थी आपके एक झलक को बेकरार,
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार,
की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियां बेसुमार..!!
आपके आने की ख़ुशी हम कैसे करू बयां,
बस इतना जान लो अब रौशन है हमारा सारा जहां..!!
क्या आपको पता है कि कौन है महफिल की शान?
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान..!!
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी..!!
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से..!!
दिल के खूबसूरत हो आप, मन की सच्ची मूरत हो आप,
तारीफ़ करू क्या आप की हमारे कार्यक्रम की सूरत हो आप..!!
मुस्कान आपकी हमारे लिए वरदान है,
आपका मार्गदर्सन हमारे लिए सम्मान है,
आप आये खुदा हमपर मेहरवान है,
बड़े नसीब वाले हैं जो आप हमारे मेहमान है..!!
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं..!!
चार चाँद लग गये हमारे इस पावन अवसर पर,
आज आपके शुभागमन पर बढ़ी हमारी शान..!!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा,
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई..!!
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी..!!
In conclusion, Welcome Shayari serves as a beautiful and meaningful way to extend a warm embrace to guests and loved ones. These poetic expressions of hospitality and affection create an atmosphere of openness and camaraderie, making everyone feel valued and cherished from the very beginning. Welcome Shayari embodies the spirit of hospitality and friendship, leaving a lasting impression and setting the stage for memorable moments ahead.
यह भी पढ़े: