Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स

Friendship Quotes in Hindi : दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है । दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है । हर इंसान के जीवन में कुछ बहुत खास दोस्त होते हैं जिनसे हम अपनी हर वो बात शेयर कर सकते है जो हम अपने घर वालों से भी नही कर सकते एक दोस्त ही होते हैं जो हर सुख दुःख में हमारा साथ देते हैं । इसी लिए हम आपके लिए है Best Friendship Quotes in Hindi, Dosti Quotes in Hindi लाये है जो आपके दोस्तों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Friendship Quotes in Hindi

रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !

Friendship Quotes in Hindi ImageDownload Image
Friendship Quotes in Hindi Image

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !

Best Friendship Quotes in HindiDownload Image
Best Friendship Quotes in Hindi

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !

Friendship Quotes HindiDownload Image
Friendship Quotes Hindi

अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,
मेरा दोस्त तो साथ हैं !

Dosti Quotes in HindiDownload Image
Dosti Quotes in Hindi

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है !

Dosti Quotes in HindiDownload Image
Dosti Quotes in Hindi

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !

Dosti Quotes in Hindi ImageDownload Image
Dosti Quotes in Hindi Image

अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!

वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !

Friendship Quotes in HindiDownload Image
Friendship Quotes in Hindi

Dosti हमारी जान है, और जान के लिए
जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम,
यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है !

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !

फ्रेंडशिप कोट्स


खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते !

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं,
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !

लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !

अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है,
दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !

यारा तेरी यारी हमे अब जान से भी प्यारी है !

यह भी पढ़ें :

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Friendship Quotes in Hindi पोस्टयदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद्)