Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी

Alone Shayari in Hindi : दोस्तों अकेलापन एक ऐसी चीज है जो इंसान को न सोने देता है न जागने देता है । ना ही कुछ काम में मन लगता है । इंसान अकेला तभी महसूस करता है जब कोई अपना उसे छोड़ के चला जाता है जैसे किसी की Girlfriend/Boyfriend या फिर कोई खास जिसे वह अपनी जान से ज्यादा चाहता हो वह दूर हो जाता है ऐसे में इंसान अकेला महसूस करता है । इसी लिए हम आज की पोस्ट में Alone Sad Shayari, Alone Sad Status in Hindi लाये हैं ।

Alone Sad Shayari

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !

Alone Sad ShayariDownload Image
Alone Sad Shayari

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

Alone ShayariDownload Image
Alone Shayari

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !

मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !

Alone Sad Shayari in HindiDownload Image
Alone Sad Shayari in Hindi

मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !

Alone Shayari in HindiDownload Image
Alone Shayari in Hindi

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !

Alone Shayari in Hindi

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !

Alone Shayari HindiDownload Image
Alone Shayari Hindi

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

Best Alone Shayari in HindiDownload Image
Best Alone Shayari in Hindi

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं !

शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती !

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है !

Sad Alone Shayari Hindi

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है !

बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है !

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !

ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है !

जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया !

छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं !

अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायेगा !

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Alone Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद)