Anmol Vachan in Hindi : अनमोल वचन हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा उत्पन करते हैं। अगर आप भी अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य से भटक रहे हो तो इन अनमोल वचनों Anmol Vachan in Hindi की सहायता से आप अपने जीवन में नए बदलाव ला सकते हैं । आज हम आपके साथ विद्वान लोगों द्वारा कहे गए अनमोल वचन शेयर कर रहे हैं जिनको पढ़ कर आप जरुर प्रेरित होंगे और आपके अंदर एक नई ऊर्जा उत्पन होगी जिस से आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करोगे ।
इस पोस्ट में हम Anmol Vachan in Hindi, प्रेरणादायक अनमोल वचन, Best Anmol Vachan Image आदि हमने पोस्ट किया है जो आपको जरुर पढने चाहे और आपको यदि पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।
Best Anmol Vachan Hindi
सब्र कोई कमजोरी नही होती है !
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !
Download Imageदुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है !
जो दर्द तुम आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा !
Download Imageकहने को तो बहुत सी बातें होती है पर,
असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है !
मां-बाप की बातें और,
किताबें कभी धोखा नहीं देती !
Download Imageजो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया !
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की,
बातो पर नहीं !
Download Imageअगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
Anmol Vachan in Hindi for Life
आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी !
Download Imageजिंदगी में अहमियत उसे ही दो,
जिसमें अहम ना हो !!
मैं थक गया था परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है !
Download Imageडिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है !
हार मत मानो उन लोगों को याद करो,
जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा !
Download Imageअगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो !
जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज कर सकती है !
अपने सपनों को साकार करने का,
सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं !!
प्रेरणादायक अनमोल वचन
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है !
Download Imageजैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है,
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है !
चाय और चरित्र जब भी गिरता है,
तो वह ऐसा दाग लगाता है,
की धोने से भी नही जाता है !
Download Imageही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे,
तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी !
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है की जो घिसेगा वही चमकेगा ।
Download Imageअच्छा दिखने के लिये मत जिओ,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ !
Download Imageसफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई,
ईटों से मजबूत नीव बना ले !!
अनमोल वचन हिंदी में
मुस्कुराहट मन का बोझ हल्का कर देती है !
मेरी तकदीर में एक भी दुख ना होता अगर तकदीर,
लिखने का हक मेरी मां को होता !!
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है !
अपने अंदर के डर को आज ही खत्म कर दो,
वरना कल यही डर आपको खत्म कर देगा !
नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है !
जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को,
झुका भो सकता है ।
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिये,
जिसे आपके झूठ पर विश्वास हो !
श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही,
बल्कि यह हमारी एक आदत है,
जिसे हम बार बार करते है !
जो महकता है उसे को बुझा सकता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है !
- यह भी पढ़ें :
- Zindagi Shayari
- True Lines in Hindi
- Bharosa Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Anmol Vachan in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर के भी बता सकते हो ।