Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी

Attitude Shayari in Hindi : दोस्तों क्या आप भी अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो किसी को तो हम आज आपके लिए Attitude Shayari in Hindi लाये हैं । वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर कोई किसी को बताना नही चाहता लेकिन जब बात आती है Attitude की तो फिर अपना ऐटिटूड दिखाना पढता है । नही तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिस करते हैं ।

Best Attitude Shayari

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

Attitude Shayari in Hindi
Attitude Shayari in Hindi

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

Best Attitude Shayari in Hindi
Best Attitude Shayari in Hindi

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

Attitude Shayari Hindi
Attitude Shayari Hindi

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !

Attitude Shayari
Attitude Shayari

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

Khatarnak Attitude Shayari

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

New Attitude Shayari Hindi
New Attitude Shayari Hindi

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !

Khatarnak Attitude Shayari
Khatarnak Attitude Shayari

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !

जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे !!

New Attitude Shayari
New Attitude Shayari

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

Attitude Shayari
Attitude Shayari

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !

Boys Attitude Shayari

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !

Best Attitude Shayari
Best Attitude Shayari

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !

जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,
फैसला On The Spot करते हैं !

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

एटीट्यूड शायरी

तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !

हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !

शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !

कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎

मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Attitude Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद)

Leave a Comment