Baat Nahi Karne Ki Shayari/बात नहीं करने की शायरी : दोस्तों कही बार आपकी भी लड़ाई हो जाती होगी अपनी Girlfriend/Boyfriend से या किसी दोस्त से घर वालों से तो तब आपके मन में एकी सवाल आता होगा की पहले वह मुझे मैसेज करेगा । पहले वह मेरे से बात करेगा मैं तो नही करूँगा हर इंसान यही करता होगा लग भग ऐसे में आप उस इंसान को Baat Nahi Karne Ki Shayari भेज सकते हैं । जो हमने इस पोस्ट में डाली है Images के साथ एक बार देखो और आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करो ।
Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें,
बात करने के लिए,
चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी,
करता बात करने का !!
Download Imageआज भी सोचता हूं तो रूह कांप जाती है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
हमें तुमसे बात नहीं करनी !
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं,
बात यह है कि अब,
उसके लिए मैं खास नहीं !
Download Imageछोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की,
उससे जबरदस्ती क्या करना !
तुम्हें हक है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरी तो बस इतनी सी खता है,
मैंने तो तुम्हें ही अपनी दुनिया माना है !
Download Imageआप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो,
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो !
Baat Nahi Karne Ke Status
एक वक्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ है मगर बात ही नहीं होती !
बात नहीं करना तो बस एक बहाना है,
सच तो यह है,
कि तुम्हारा हमसे जी भर गया है !
Download Imageकोई किसी के बिना नही मरता,
आदत की बात है तुम्हारी भी,
छूट जाएगी मेरी भी छूटजाएगी !
मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं !!
Download Imageबात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है, कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है !!
तुमसे बात किये बिना हम कब तक जी पाएंगे,
इतना भी सितम न उठाओ हम पर,
वरना हम तुम्हारे बिना मर जायेंगे !
तूने ही लगा दिया इलजाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी !
Download Imageकितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और,
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही !
बात नहीं करने की शायरी
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते हैं,
जो बात ना करने पर हमारी खामोशी को समझे !
Download Imageजिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता,
देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई !
मुझसे नाराज है इसलिए मेरा फोन नहीं उठाते है,
पर ये सब वो करते है मुझे सताने के लिए,
मैं जानता हूँ वो मेरे कॉल का इंतजार भी करते है !
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का !
जब अपना मतलब पूरा हो जाता है,
तो अक्सर लोग दूसरे शक्श से,
बात करना बंद कर देते है !!
कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास !
Call नहीं कर सकता,
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज कर सकता हूँ
तुझे याद कर सकता हूँ !
उनसे बिछड़ कर रो ना सकी,
तो मैंने इस दिल को ही दर्द दिया !
जो हमसे बात किए बिना रह नहीं पाते थे,
आज वो हमसे बात ना करने के,
बहाने ढूंढते रहते हैं !
- यह भी पढ़ें :
- Mehnat Shayari
- Breakup Shayari
- Broken Heart Shayari
- Dhoka Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Baat Nahi Karne Ki Shayari पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें मेल या कमेंट में जरुर बताएं ।