Bharosa Shayari in Hindi : विश्वास एक ऐसी चीज है जो रिश्ते को मजबूत और कायम रखने के लिए विश्वास होना बहुत जरुरी है । भरोंसा (विश्वास) इंसान को किसी न किसी पर भरोसा होता है फिर चाहे वह एक दोस्त हो या फिर पति पत्नी हो हमें एक दुसरे पर भरोसा रखना चाहे हमें कभी किसी का भरोसा नही तोड़ना चाहे एक बार यदि हम किसी का भरोसा थोड देते हैं तो फिर वह इंसान हमपे कभी भरोसा नही करता चाहे हम सच भी बोले तब भी उस से हमारा भरोसा टूट जाता है ।
इसी लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Bharosa Shayari in Hindi, विश्वास पर शायरी, Trust Shayari Hindi, Bharosa Shayari Images आदि लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आएगी ।
Best Bharosa Shayari Hindi
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
Download Imageविश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
Download Imageजब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
भरोसा एकमात्र सहारा है !
जिसपे दो लोग टिके रहते है !
Download Imageभरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
भरोसा शायरी हिंदी
किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !
Download Imageजहाँ भरोसा हो वह कसमों,
वादों की कोई जगह नहीं होती !
दिल की सरहद को तुम पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
Download Imageदिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
में माफ़ तो हर बार करता हूँ !
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ,
ठीक ही बताया था !
विश्वास पर शायरी
हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!
Download Imageभरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरके चलना है
अपने ही पैरो पर !!
भरोसा काच की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाने पर,
कितना भी जोड़ लो,
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा !
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
Download Imageभरोसा सब पर करो पर सावधानी से,
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी,
जीभ काट लेते हैं !!
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
Download Imageभरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !
- यह भी पढ़ें :
- Intezaar Shayari
- Zindagi Shayari
- Judaai Shayari
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Bharosa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें और यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेन्ट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)