Breakup Shayari in Hindi – प्यार एक बहुत ही खुबसूरत रिश्ता है लेकिन जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो और वह इंसान आपका दिल थोड दे तो दिल पे क्या गुजरती है । ये उस इंसान से बेहतर कोई नही जान सकता जिसका दिल टुटा हो इसी लिए हम आज आपके लिए लाये हैं Breakup Shayari in Hindi इनकी मदत से आप अपना दिल का हल दूसरों तक बंया कर सकते हो ।
इस पोस्ट में हमने Breakup Shayari, Breakup Status Hindi, Breakup Shayari Image आदि उपलोड किया है जिनको आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें हैं ।
New Breakup Shayari Hindi
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
Download Imageमेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
Download Imageजो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
Download Imageकिसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!
Download Imageदिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !
Breakup Shayari in Hindi
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!
Download Imageकुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
Download Imageमोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
Download Imageहर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
ब्रेकअप शायरी हिंदी
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दोलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है !
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Breakup Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं ।