Chai Lover Shayari in Hindi : चाय का तो अलग ही मजा है ये बात हर कोई नही जनता है यह तो ओही जान सकता है जो चाय लवर होगा । चाय वैसे तो हर मौसम में इसका मजा उठा सकते हैं । लेकिन बारिश के मौसम में इसका अलग ही मजा है चाय और पकोड़े हाय हाय मुह में पानी आ जाता देख के चाय और पकोड़ों को । यदि आप भी चाय ये सौकीन हैं तो यह खास Chai Lover Shayari in Hindi आपको बेहद पसंद आने वाला है इस पोस्ट में आपको गरमा गरम चाय पर शायरी मिलेंगी जैसे- Tea Status, Chai Shayari, Chai Shayari With Image जिनको आप शेयर भी कर सकते हैं ।
चाय पर शायरी हिंदी में
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैं शौकीन मैंने चाय के !
Download Imageकिसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब,
ये चाय है सबको एक सा सुकून देती है !
Download Imageसांवला है रंग थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो मुझे,
तुम्हारा चाय जैसा स्वाद है।
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !
Download Imageचाय के नशे का आलम तो कुछ,
यह है गालिब कोई राई भी दे,
तो अदरक वाली बोल देते हैं !
जैसे शाम ढलती जा रही है,
तुम्हारे संग चाय की तलब,
बढ़ती जा रही है।
Download Imageसर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और हाथ में वो चाय !
इश्क में दर्द का होना लाजमी है,
क्योंकि बिना चीनी की चाय फीकी लगती है !
2 Line Shayari on Chai
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं !
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता हूँ ।
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है !
Download Imageये चाय की लत भी बड़ी खराब है,
तन्हाई में भी दिलाती तेरी ही याद है !
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है !
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए !
Download Image
ना इश्क ना कोई राय चाहिए
सर्द मौसम है बस चाय चाहिए !!
Download Imageयादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो !
Chai Shayari in Hindi
कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते हैं,
कभी इश्क़ करना हो तो चाय वालों से मिलना !
Download Imageवो पल भी कोई पल है,
जिस पल तेरा एहसास ना हो,
वो चाय फिर चाय कैसी,
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो !
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के !
जीभ जलने पर जब चाय छोडी नही जाती,
तो दिल ज़लने पर इश्क क्या खाक छोड़ेंगे !
Download Imageतो सिर्फ दवा है साहब,
दर्द तो कुछ और ही है !
ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,
कलेजा तो आपकी बेरुखी से जलता है !
रिश्तों में मिठास आखिर क्यूं न हो,
आपके महबूब को चाय जो पसंद है !
Download ImageChai Lover Shayari in Hindi
महंगाई ने आशिकों को मार रखा है,
ये चाय ही है जिसने अभी तक संभाला हुआ है !
जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है,
ये चाय भी ना मुझे मेरे,
गुस्सेवाली बाबू जैसे लगती है !
Download Imageचाय दूसरी एसी चीज़ है,
जिससे आंखें खुलती है,
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है !
लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है,
क्योंकि चाय पिने वाला आज कल,
कॉफी जो पिने लगा है !
लोगो ने दारु को तो यूँही बदनाम किया है,
असली नसा तो चाय पीने में है ।
Download Imageबैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने,
चाय ठंडी होती गई और आँखे नम !
Chai Love Shayari
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है,
तो हम एक पल में सदियां जी लेते है !!
Download Imageसुबह की चाय और बड़ो की राई,
समय समय पर लेते रहना चाहिए !
उस चाय से भरे प्याले में बस कमी थी,
तो उसके इश्क़ करने वाले हाथों की !
चाय के नशे का आलम तो कुछ इस कदर है,
कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते हैं ।
चाय से हमेशा मोहब्बत है,
और हमेशा रहेगी,
चाहे पूरी दुनिया कॉफी के लिए मर मिटे !
ये जो चाय से इतनी मोहब्बत है,
कसम से ये सब तुम्हारी बदौलत है !
मैं बन जाऊंचाय की पत्ती,
तुम बन जाओ शक्कर के दाने,
कोई तो मिलाएगा हमें चाय पीने के बहाने !
- यह भी पढ़े :
- Alvida Shayari in Hindi
- Mafi Shayari
- Rula Dene Wali Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Chai Lover Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी चाय (Tea) के शौकीन हैं तो आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा । यदि आपको पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास कोई शिकायत या सुजाव है तो हमें जरुर कमेंट में बताएं । (धन्यवाद)