Cool Shayari Status in Hindi (कूल शायरी)

Cool Shayari: Imagine using words that are like magic spells, creating stylish and charming shayari that tell about your feelings. These 2 line cool shayari are like trendy and captivating stories that have a special elegance and a cool attitude. It’s like dressing up your thoughts in fancy clothes and making them shine brightly in the world of shayari.

cool shayari 2 Line

लगता था उनसे बिछड़ेंगे तो मर जायेंगे,
कमाल का वहम था कमबख्त बुखार तक नही आया..!!

आँसू टपक पड़े बेरोजगारी के उस अहसास पर ग़ालिब,
जब माँ ने कहा बेटा खली बैठा है मटर ही छील ले..!!

जिन्दगी में आईना जब भी उठाया करों,
पहले देखो फिर दिखाया करों..!!

जिन्दगी की हर एक उड़ान बाकी हैं,
हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी हैं,
अभी तो सिर्फ़ आप ही परेशान हैं मुझसे,
अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी हैं..!!

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को..!!

उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
आँखों से आँसू की धरा बह गयी,
तुम्हारी क्या इज्जत रह गयी,
जब क्लास की लड़की भैया कह गयी..!!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए..!!

चांदनी रात साहिल को दीवाना बना देती हैं,
शमां परवाने को जला देती हैं,
इश्क़ ऐसी चीज हैं जो अच्छो अच्छों को रुला देती हैं..!!

Cool Shayari & Status in Hindi

लड़कियाँ देखकर खाती हैं झटके,
क्योकि अपना Style है हटके..!!

Cool Shayari Attitude

ना तौल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
अक्सर तराजू टूट जाते हैं मेरी चाहत को देखकर..!!

अपने मुकद्दर का ये सिला भी क्या कम हैं,
एक ख़ुशी के पीछे छुपे हजारों गम हैं ,
चेहरे पे लिए फिरते हैं मुस्कुराहट फिर भी,
और लोग कहते हैं कितने ख़ुशनसीब हम हैं..!!

मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफ़ा हो जाती हैं,
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती हैं..!!

फूल नहीं हम काँटों में बसते हैं,
ख़ुशी नहीं हम गम में भी हँसते हैं,
शायरी करना आसान नहीं दोस्त,
दर्द दिल में होता हैं तब शायरी बनते हैं..!!

सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
यह सोचकर कि कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही..!!

देखने वाले ठीक ही कहते हैं, मेरे चारों तरफ़ अँधेरा हैं,
क्यों तमन्ना ए रौशनी हो मुझे, मेरी आँखों में नूर जो तेरा हैं..!!

मरने के बाद हमारे नसीब में मोहब्बत हो न हो,
ये हवा ये फिज़ा हो न हो, अरे दोस्त जिन्दा हैं तब तक व्हाट्सऐप करते रहो,
क्या पता हमारी कब्र पे नेटवर्क हो न हो..!!

कूल शायरी

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा..!!

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं..!!

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम..!!

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते..!!

Cool Shayari Status

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा..!!

पत्थर भी तो अब मुझसे किनारा करने लगे,
कि तुम ना सुधरोगे मेरी ठोकरें खा कर..!!

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं..!!

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए..!!

किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर..!!

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा..!!

Cool Shayari in Hindi

बिकता हैं गम हँसी के बाज़ार में,
लाखों दर्द छिपे होते हैं एक छोटे से इनकार में,
वो क्या समझ पायेंगे प्यार की कशिश,
जिन्होंने फ़र्क ही नहीं समझा पसंद और प्यार में..!!

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हैं कि,
हर तरफ़ उजाला नजर आता हैं,
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ,
कमबख्त बिल बहुत ज्यादा आता हैं..!!

जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो वो कंधे याद रखता हूँ..!!

ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता..!!

मुझ से ब्रेकअप करके तू बन गयी उल्लू,
मैंने तो नयी पट ली तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू..!!

आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं..!!

यह भी पढ़े:

Leave a Comment