Couple Shayari is a special corner where love comes alive through words. It’s a collection of heartfelt Shayari (poetry) dedicated to couples and their beautiful bond. Here, you’ll find sweet verses that capture the emotions, moments, and connection shared between two people in love. Whether you’re looking to celebrate your relationship, express your feelings, or simply enjoy the beauty of love-themed poetry, our page offers a wonderful place to do just that. Join us in celebrating love and togetherness through the magic of couple’s Shayari!
Best Couple Shayari
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हज़ारों में एक है..!!
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए,
मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए..!!
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा,
मुझे कोई लगता भी नहीं है..!!
बेखबर से रहते हो और खबर भी रखते हो,
बात भी नहीं करते और प्यार भी करते हो..!!
इंतज़ार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा..!!
ये जो तेरी आंखों के प्याले है,
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है..!!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें..!!
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर,
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता..!!
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से,
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है..!!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा..!!
हमारे किसी बात से खफा मत होना,
पहिली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..!!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं..!!
सारे रंग फीके पड़ने लगे है,
जब से तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है..!!
कपल शायरी
तुम पास हो या न हो,
पर तुम हमेशा से खास हो..!!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है..!!
उपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से मुझको खबर है,
तूम मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो..!!
दिल और फूल बहुत खूबसूरत होते है,
लेकिन कुछ लोग इनसे भी ज्यादा,
खूबसूरत होते है जैसे कि आप..!!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..!!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके..!!
सच्चे प्यार की एक ही पहचान हैं,
लड़ते भी है झगड़ते भी है,
फ़िर भी एक दूसरे की जान होते हैं..!!
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है,
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है..!!
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है,
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
Couple Shayari Status
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..!!
तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ..!!
दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके..!!
तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं..!!
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है..!!
To wrap it up, Couple Shayari is where love blooms in every line. It’s a collection of heartfelt poetry dedicated to couples and their special bond. Whether you’re in love or want to explore the beauty of relationships, our page is here for you. Let’s celebrate the magic of love and connection together through our beautiful Shayari. Join us in cherishing the warmth of togetherness!
यह भी पढ़े: