Dard Bhare Status in Hindi – दर्द भरे स्टेटस : हर इंसान चाहता है की उसके जीवन में कभी दर्द ना आये, लेकिन सच्चाई तो यहि है दोस्तो की Life मे अगर खुशि है तो दर्द भी है ।
Dard Bhari Shayari, Dard Bhare Status in Hindi, Maut Shayari, Dhar Bhari Images, Gam Bhari Shayari in Hindi आदि Google में सर्च करता है, जो आपको इस पोस्ट के माद्यम से मिल जायेंगे
दोस्तों यदि आपको हमारा ये Dard Bhare Status पसंद आते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया में शेयर जरुर करें ।
Dard Bhare Status with Image
वो कहते हैं बता तेरा दर्द कैसे समझूँ
ऐ सनम
मैंने कहा इश्क कर बहुत कर और करके हार जा !
Download Imageअब कोई दर्द, दर्द नहीं लगता
तेरे दिये हुए दर्द तो कमाल कर गए !
दर्द के एहसास दिल से मर गए,
जख्म अपने इतना असर कर गए
Download Imageचाहत है यह दिल्लगी या यूंही मन भरमाया है !
याद करोगे तुम भी कभी किसी से दिल लगाया है !
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए जख्म किसे दिखाएँ,
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ !
Download Imageजिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी !
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा !
एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है,
तुमसे बात करने के लिए !😰
Download Imageजख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था !
बे रहम तूने वार किया वो भी दिल ही वार किया !
आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं !
Download Imageतुमे लाख छुपाओ दिल में !
ख्वाइस हमरे चाहत की !
दिल❤️जब भी तुमारा धडकता है !
आवाज यहाँ तक आई है !
बदला नहीं हूँ मैं
मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं,
सब अपनों की मेहरबानी है !
Sad Status in Hindi
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता ।
कुछ अजीब है ये दुनिया,
यहाँ पर झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है !😒
Download Image“जब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती,
कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद !
“दुआ करना की दम भी उसी
दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल 💔 से हम
निकले,
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और,
चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया !
Download Imageजो नजर से गुजर जाया करते हैं !
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
कुछ लोग दर्द को बयाँ नहीं होने देते !
बस चुप चाप बिखर जाया करते हैं !
हकीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ !
आजकल मैं अपनों में ही कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ !
इस तरह मिली मुझे वो सालों के बाद
जैसे हकीकत मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से खतायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद !
हमें लगा उन्होंने हाँ कर दिया,
तो वो हमारी हो गई,
पर भूल गये थे हम,
वो हमारे हाथो की लकीर में नहीं !
Dard Bhare Status for Boyfriend
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी सर्मिन्दा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है !
Download Imageअच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी,
फिर एक दिन हुआ कुछ यूँ ,
वो किसी और के हो गये !😭
मैं ठीक हूँ तुम मेरे दर्द की फिक्र मत करना,
मेरे जख्म भी भर जाएँगे ‘ बस ‘
तुम दुनिया से इसका जिक्र मत करना !
अब किसी से न करेंगे प्यार इस तरह !
अब न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह !
Download Image“लाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार !
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है !
नंबर तो आज भी सेव है फोन 📱में,
बस बात नही होती !
तुझे याद न करूं ऐसी कोई रात नही होती !
“बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कैफियत,
जख्म का कोई पता नहीं और
तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं !
“बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं 😒😒,
Download Image“वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी😒
एक बात बोलूं कुछ दर्द ऐसे मिले हैं जिन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और जिन्दा भी छोड़ दिया !
“बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं,
कभी रुला देती हैं,😓😥
दर्द भरे स्टेटस हिंदी में
“इजाजत तो दी थी मैंने हर शरारत की तुमे,
पर तुमने जो तोडा वो दिल था मेरा !
“तस्वीर में साथ होने में और,
तकलीफ में
साथ होने में बहुत फर्क होता है ।
Download Image“ना जिंदगी मिली ना वफा मिली
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली😒😓!
“इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी,
चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी खामोशी ने मुझे दिया है !
एक दिन हमारी आँखों ने भी थक कर हमसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे रोया नहीं जाता ।
Download Imageये दुनियाँ भी बड़ी अजीब है,
जीने को कहती है पर जीने नहीं देती!
Download Imageबिन मागें जो मिल जाए
वो है धोखा,
और फरेब और जो मांगकर भी न मिले वो है सच्चा इश्क !
सुना था कभी किसी से ये मोहब्बत की दुनिया है,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना,
मतलब की दुनिया है ।
दर्द भरी शायरी हिंदी में
जरा सी गलत फहमी पर,
न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में !
Download Imageहम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है !
रोते रहे तुम भी रोते रहे हम भी,
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,
ना जाने इस जमाने को हमारे से क्या इश्क नाराजगी थी,
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी !
Download Imageअँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊँगा,
एक रोज फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा !
Download Imageमरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी,
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते !
Gam Bhari Shayari Hindi
उसका मिलना तकदीर में था ही नहीं,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए !
Download Imageदर्द काफी है बेखुदी के लिए,
मौत काफी है जिन्दगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो जिन्दा थे आपके लिए !
जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर, स्माइल आया करती थी,
आज रोते रोते पूरा दिन गुजर गया इंतजार में !
Download Imageकह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा आपकी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते !
यहां हर शख्स मुसाफिर है,
एक दिन यादों से भी चला जाता है।
Download Imageमुझे सिर्फ इतना बता दो इंतजार करू तुम्हारा,
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !
मतलब की दुनिया है इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी !
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !
Download Imageमुझे देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं !
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह !
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े ।
Download Imageकिस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर !
उसका मिलना तकदीर में था ही मुझे,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए ।
Download Imageनफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास,
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे ।
तुझे क्या खबर की तेरी यादों ने मुझे किस तरह सताया,
कभी अकेले में हँसा दिया तो कभी अकेले में रोल दिया !
- यह भी पढें :
- Dhamakedar Status
- Matlabi Duniya Status
- Khatarnak Status