Dard Bhari Shayari Likhi Hui | दर्द भरी शायरी लिखी हुई

Dard Bhari Shayari दर्द भरी शायरी लिखी हुई : दोस्तों हम किसी का दर्द कम तो नही कर सकते लेकिन दर्द भरी शायरी लिख के उनका दर्द शायरी के जरिये जरुर बाँट सकते हैं हम इस पोस्ट के माद्यम से प्यार में दर्द देने वालो को शायरी लिख रहे हैं जिनको आप पढ़ के अपना दर्द किसी और के साथ बयाँ कर सकते हैं । जो इनसन एक बार प्यार में दर्द या धोखा खा लेता है उसका विश्वास प्यार से हमेशा के लिए टूट जाता है । उसे प्यार नाम से नफरत होने लगती है ।

इसी आज इस पोस्ट के माद्यम से Dard Bhari Shayari in Hindi लाये है जिसमे आपको अनेक प्रकार की शायरी देखने को मिलेगी जैसे- Sad Shayari Hindi, Dard Bhare Status, Dard Bhari Shayari Photo आदि जिनको आप सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।

Dard Bhari Shayari

तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है !

Dard Bhari Shayari in Hindi imageDownload Image
Dard Bhari Shayari in Hindi image

हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो !

Dard Bhari Shayari imagesDownload Image
Dard Bhari Shayari images

तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!

कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

Dard Bhari Shayari PhotoDownload Image
Dard Bhari Shayari Photo

सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!

दर्द भरी शायरी हिंदी में

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢

Dard Bhari ShayariDownload Image
Dard Bhari Shayari

महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है !!
इसे मोहब्बत न समझलेना !!

जाने दुनियाँ मे ऐसा क्यू होता है,
जो सब को खुशी देता वही रोता है,
उमर भर जो साथ ना दे सके वही,
ज़िंदगी का पहला प्यार क्यू होता है !

रोने की सजा न रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !

Gum Bhari ShayariDownload Image
Gum Bhari Shayari

याद कितनी खूबसूरत होती है ना,
ना लड़ती है ना झगड़ती है ,
खामोशी से बस किसी का नाम लेकर,
दिल में उतर जाया करती है !!

तेरी यादों को पसंद आ गयी मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है तेरी कमी !!

रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता !!

Gum Bhari Shayari imageDownload Image
Gum Bhari Shayari image

यूंही नहीं याद आते हैं वो बचपन के दिन,
जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था वो स्कूल बैग !

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

हालात कह रही है अब वो याद नही करेंगे,
और उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर ले !!

जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से !!

Dard Bhari Shayari Likhi HuiDownload Image
Dard Bhari Shayari Likhi Hui

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !

तेरी आंखें बता देती हैं,
बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते,
दिल के झूठे जज्बात !!

कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे !!

Dard Bhari Shayari for gfDownload Image
Dard Bhari Shayari for gf

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !

दिल टूटा है संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा,
हर चीज इश्क़ तो नहीं की एक पल में हो जाए !

तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की,
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा !😏😢

Dard Bhari Shayari Likhi Hui ImageDownload Image
Dard Bhari Shayari Likhi Hui Image

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !!

Dard Bhari Shayari Likhi Hui

दिल का दर्द ब्यान करना अगर,
इतना ही आसान होता,
तो लोग गीतों का सहारा ना लेते !!

Dard Bhari Shayari for bfDownload Image
Dard Bhari Shayari for bf

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है ।

नफरत बदसूरती से नहीं बदसूरत दिल से होती है,
क्योंकि धोखा तो खूबसूरत चेहरे ही देते हैं !

दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ !
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ !
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी !
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ !

अदाएं कातिल होती हैं !
आँखें नशीली होती हैं !
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं !
और आँखे गीली होती हैं !😰

मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है खनकती है खनक कर टूट जाती है !

तुमने वफा करना नहीं सीखा ना सही,
हम दुआ करते हैं कि तुम्हे कोई बेवफा ना मिले !

उसकी नफरत का जहर इतना चढ़ गया है ,
की अब किसी की भी मोहब्बत का स्वाद नहीं चढ़ता ।

आईना मेरा मेरे अपनों से बढ़कर निकला,
जब भी मैं रोया कमबख्त मेरे साथ ही रोया !

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Dard Bhari Shayari Likhi Hui पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो शेयर जरुर करें और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें जरुर बताएं । (धन्यवाद)