Dosti Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में | Dosti Shayari Attitude | 2 Line | Friendship Shayari

Nazar Shayari | Tareef Shayari | Sorry Shayari

Dosti Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Dost ke liye Shayari with Images. Find the best नई दोस्ती शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Dosti Shayari 2 Line

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

Dosti shayariDownload Image
Dosti shayari

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

Dost ke liye shayariDownload Image
Dost ke liye shayari

सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।

Dosti shayari in hindiDownload Image
Dosti shayari in hindi

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

Dost ke liye shayariDownload Image
Dost ke liye shayari

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

Dosti shayari 2 lineDownload Image
Dosti shayari 2 line

Friendship Quotes in hindi

बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।

दोस्ती शायरी इन हिंदीDownload Image
दोस्ती शायरी इन हिंदी

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

Dosti shayari hindiDownload Image
Dosti shayari hindi

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है।

Dosti par shayariDownload Image
Dosti par shayari

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

यह भी पढ़े:

Dosti shayari 2 lineDownload Image
Dosti shayari 2 line

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

Dosti shayari hindiDownload Image
Dosti shayari hindi

Dosti Status in hindi

प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।

Dosti ki shayariDownload Image
Dosti ki shayari

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी।

दोस्ती शायरीDownload Image
दोस्ती शायरी

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर
कमबख्त भूख मिटा देती है।

Yarana shayariDownload Image
Yarana shayari

लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।

Dosti shayari attitudeDownload Image
Dosti shayari attitude

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।

यह भी पढ़े:

Dosti sayariDownload Image
Dosti sayari

Dost ke liye shayari

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।

याराना शायरीDownload Image
याराना शायरी

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं,
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में।

Dost ki shayariDownload Image
Dost ki shayari

किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया।

Dost shayriDownload Image
Dost shayri

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

Shayari dostiDownload Image
Shayari dosti

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

Shayari on dostiDownload Image
Shayari on dosti

Dosti Shayari in hindi

दोस्त भले ही एक हो,
पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा
खामोशियों को समझे।

Dost ki shayariDownload Image
Dost ki shayari

ऐ दोस्त न कभी दूर जाना,
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे।

Dosti par shayariDownload Image
Dosti par shayari

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

सायरी दोस्त के लिएDownload Image
सायरी दोस्त के लिए

अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते,
पर काम जरुर आते है।

दोस्तों के लिए शायरीDownload Image
दोस्तों के लिए शायरी

दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड जायें तो यादें लंबी।

दोस्त के लिए शायरीDownload Image
दोस्त के लिए शायरी

दोस्ती शायरी हिंदी में

दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

जिंदगी दोस्ती शायरीDownload Image
जिंदगी दोस्ती शायरी

नाम की दोस्ती काम की यारी,
दूसरों की तरह आदत नहीं है हमारी।

Best friend shayriDownload Image
Best friend shayri

कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती हैं,
निभाने वाले मिल जाए
तो दुनिया याद रखती हैं।

यह भी पढ़े:

Attitude friend shayariDownload Image
Attitude friend shayari

मोहब्बत हो तो कलम
और सियाही के जैसी हो,
और यारी हो तो शोले के
जय और वीरू जैसी हो।

Dosti love shayariDownload Image
Dosti love shayari

भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं।

Heart touching best friend shayariDownload Image
Heart touching best friend shayari

Dosti ki Shayari

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

Friend ke liye shayariDownload Image
Friend ke liye shayari

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता।

Bestie shayariDownload Image
Bestie shayari

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।

Royal dosti status in hindiDownload Image
Royal dosti status in hindi

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

Dosti shayari urduDownload Image
Dosti shayari urdu

ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।

सच्ची दोस्ती पर शायरीDownload Image
सच्ची दोस्ती पर शायरी

Friendship day Quotes in hindi

जब भी मेरे दोस्त आ जाते है,
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।

Dosto ke liye shayariDownload Image
Dosto ke liye shayari

तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।

Doston ke liye shayariDownload Image
Doston ke liye shayari

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है ,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

Dosti ke liye shayariDownload Image
Dosti ke liye shayari

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

Dosti ke liye shayariDownload Image
Dosti ke liye shayari

ए दोस्त तेरी दोस्ती पर हम फक्र करते है,
तू सलामत रहे इस जहां में
यही दुआ हम रब से करते है।

Shayari in hindi dostiDownload Image
Shayari in hindi dosti

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे ,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

Doston ki shayariDownload Image
Doston ki shayari

दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है,
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है।

Dost par shayariDownload Image
Dost par shayari

जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,
और एक ही कमीना दोस्त साथ हो
तो शेर भी घबराते हैं।

Shayari on dosti hindiDownload Image
Shayari on dosti hindi

न जाने कौन सी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

दोस्ती की शायरीDownload Image
दोस्ती की शायरी

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।

दोस्त पर शायरीDownload Image
दोस्त पर शायरी

दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है,
दोस्तो के साथ होने से ही
जिंदगी में खुशी मिलती है।

Dost ke liye shayari 2 lineDownload Image
Dost ke liye shayari 2 line

छोटी सी जिंदगी में
कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए,
कुछ दिल में उतर गए
तो कुछ दिल से उतर गए।

We sincerely hope you have enjoyed our Shayari on Dosti with photos collection. If so, post these pictures on Facebook, Instagram, and Whatsapp.

Also Read: