Family Shayari in Hindi (परिवार शायरी) : परिवार आज हम लाये हैं Family Shayari in Hindi जो लोग अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं उनको कभी न कभी जरूरत पढ़ती होगी एक अच्छा सा मेसेज भेजने को अपने परिवार वालों को जॉब आप अपने घर से दूर जाते हो तो आपको भी जरुर अपने परिवार की याद आती होगी ऐसे में आप google में परिवार शायरी जरुर ढूंडते होंगे तो दोस्तों इसी लिए हम लाये हैं इस पोस्ट में Family Shayari, Status, आदि जिनको आप अपने परिवार वालो के साथ दोस्तों के साथ और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।
Parivar Shayari
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !
Download Imageघर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,
बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना,
परिवार कहलाता है !
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है,
तो परिवार याद आता है !
Download Imageज़िन्दगी में सब कुछ आसान,
लगने लगता है जब,
हमारा परिवार हमारे पास होता है !
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
Download Imageलड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !
Family Shayari in Hindi
मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है,
इससे ही मेरी असली पहचान है !!
Download Imageदुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !
बाजार से सब कुछ मिल जाता है,
लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा,
साया कभी नहीं मिलता !
Download Imageजहां हो हंसता खेलता परिवार,
होती है वहां खुशियां हजार !
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन,
लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले,
परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे !!
Download Imageकोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है,
मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !
सुखी परिवार शायरी
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई,
जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा !!
Love You Papa 😘💚
Download Imageहर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं,
लिहाज़ा हमारा फर्ज है,
कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें !
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब,
इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!
Download Imageआप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है !
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ !
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,
और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है !
प्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले,
तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले,
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की,
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले !
यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये !
जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है !
जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है !
कैसा दोस्तों आपको हमारा यहFamily Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि आपके पास हमारे लिए कोई सिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में बताएं ।