Happy Teachers Day Quotes in Hindi : शिक्षक वो इन्सान हैं जो हमारी जिंदगी को एक नई दिशा प्रदान करता है। प्रत्येक इंसान के जीवन में कोई न कोई Teacher (गुरु) जरुर होता है । भले ही आज हम अपने गुरु शिक्षा से नहीं ले रहे हैं लेकिन Teachers day पर उन्हे याद जरूर करें इस पोस्ट में हम आपके लिए Happy Teachers Day Quotes in Hindi, Shikshak Divas Quotes, Teachers Day Shayari, आदि लाये हैं जिनको आप अपने गुरु को Teachers Day Wish कर सकते हैं।
प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता है आप भी अपने गुरु या टीचर्स को स्पेशल Quotes भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं !
Best Happy Teachers Day Quotes Hindi
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!
Download Imageशिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.
Download Imageआप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,
पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
Download Imageगुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है !
Happy Teacher’s Day
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना,
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !
Download Imageसफलता से बड़ा कोई शिक्षक नहीं !
माँ-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
Download Imageशिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं,
जो जीवन भर रहता है !
Happy Teacher day.
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है !
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !
Download Imageमैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,
Happy Teacher day.
जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !
Download Imageजीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !
वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,
कोटि-कोटि प्रणाम,
जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया !
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे,
हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है !
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान !
शिक्षा वह तपस्या है,
जो जीव को इंसान बनाती है !
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत,
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे !
Happy Teachers Day.
गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए !
Happy Teachers Day
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम !
यह भी पढ़ें :
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Happy Teachers Day Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें ।