Hindi Diwas: Best Thought, Quotes, Status for हिंदी दिवस

Hindi Diwas Quotes Status (हिंदी दिवस स्टेटस) : हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है जिसका हमें सम्मान करना चाहे । भारत देश जिसमें तमाम भाषा और संस्‍कृति के लोग रहते हैं लेकिन इस देश के दिल में बसती है तो “हिंदी” जी हाँ इसी हिंदी को समर्पित है ‘हिंदी दिवस’ जो 14 सितंबर को देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया में मनाया जाता है । इस खास मौके पर हम भी आपके लिए कुछ बेहतरीन Quotes, Status, Wishes शेयर कर रहें हैं जो आप लोगों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।

इस खास मौके पर हमने आपके लिए Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status Wishes, Hindi Diwas Images आदि पोस्ट किये हैं । जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Hindi Diwas Quotes

आओ मिलकर हिंदी का सम्मान करें,
अपने देश का मान करें !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ !

हिंदी है भारत की आशा,
हिंदी है भारत की भाषा,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान,
वो कही नहीं पाते है सम्मान !!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

Hindi Diwas Quotes Status
Hindi Diwas Quotes Status
Hindi Diwas Quotes Image
Hindi Diwas Quotes Image

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का,
सरलतम स्रोत है !!

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है !!

Hindi Diwas in Hindi Image
Hindi Diwas in Hindi Image

परदेशी वस्तु और परदेशी भाषा का भरोसा मत रखो
अपने में अपनी भाषा में उन्नति करो !

आप सभी भारत वाशियों को हिंदी दिवस की,
हार्दिक शुभकामनायें !

हम सब का अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी !

Hindi Diwas Status

जो सम्मान संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं,
वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है !

Hindi Diwas Image
Hindi Diwas Image

हिन्दी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से,
विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है !!

है भारत की आशा हिन्दी,
है भारत की भाषा हिंदी,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Hindi Diwas Wishes Image
Hindi Diwas Wishes Image

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं !
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है !
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं !

हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है !
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है !
सभी भारत वासियों को,
हिन्दी दिवस की शुभकामना !

सारे देश की आशा है हिन्दी,
अपनी भाषा है हिंदी,
जात-पात के बंधन को तोड़ें हिन्दी,
सारे देश को जोड़े हिंदी !

हिंदी दिवस स्टेटस

एकता की जान है हिंदी,
देश की शान है हिंदी !

Hindi Diwas Status Image
Hindi Diwas Status Image

करो अपनी भाषा पर प्यार,
जिसके बिना मूक रहते तुम रुकते सब व्यवहार !

कमाल करते है कुछ लोग भी हिंदी भाषा पर
ज्ञान भी इंग्लिश में देते हैं !!

हिन्दी मेरा इमान है !
हिन्दी मेरी पहचान है !
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा !
प्यारा हिन्दुस्तान है !

हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !
हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,
आपका कोई राष्ट्र भी नही !!
हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

आओं सब मिलकर हिन्दी को अपनाये,
देश में एकता और भाईचारा को बढ़ायें.

हिंदी में काम करना आसन है शुरू करके तो देखिये,
हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

Hindi Quotes for Hindi Diwas

हिंदी हमारी एकता का प्रतीक है, हमारी भाषा हमारी पहचान है।

हिंदी भाषा का महत्व उसकी सजीवता में है, यह हमारे संस्कृति और इतिहास का हिस्सा है।

हिंदी के बिना देश अधूरा है, हम सबका गर्व है हिंदी पर।

हिंदी हमारे मातृभाषा की श्रेष्ठता को प्रकट करती है, हमें इसे सर्वोत्तम तरीके से समर्पित रहना चाहिए।

हिंदी हमारे देश की जीवनशैली का हिस्सा है, इसे समृद्धि का प्रतीक मानना चाहिए।

हिंदी एक भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं और संस्कृति का आदान-प्रदान है।

हिंदी ही हमारे देश की असली ताकत है, यह भाषा हमें एक साथ जोड़ती है।

हिंदी विकास का प्रतीक है, यह न सिर्फ एक भाषा है, बल्कि एक सोच का प्रतीक है।

हिंदी बोलकर ही हम अपने संदेशों को आसानी से पहुंचा सकते हैं, यह हमारी विचारशक्ति को मजबूत करती है।

हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसे सदैव मानना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पीछे की पीढ़ियाँ भी इसके महत्व को समझें।

Thought for Hindi Diwas

हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारी भाषा है, जिसमें हम अपने भावनाओं को सबसे अच्छे तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।

हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारी विरासत का हिस्सा है जिसे हमें संरक्षित रखना चाहिए।

हिंदी का समृद्धि से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अंग है, और हमें इसका सहारा देना चाहिए।

हिंदी भाषा के माध्यम से हम अपने संदेशों को अपनी भावनाओं से सजीव करते हैं और भाषा के माध्यम से एक-दूसरे को समझ सकते हैं।

हिंदी भाषा के माध्यम से हम अपनी भाषा और संस्कृति के गर्व को जगाते हैं।

हिंदी भाषा हमारे देश की एकता की मूल धारा है और हमारी भाषा के प्रति हमें समर्पित रहना चाहिए।

हिंदी भाषा की साख बचपन से ही आपके मन में होनी चाहिए, ताकि आपके सोचने का तरीका भी हिंदी में हो।

हिंदी भाषा के माध्यम से हम अपनी विचारशक्ति को बढ़ा सकते हैं और आत्म-समर्पण से अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।

हिंदी भाषा के प्रति हमारी सजीव समर्पण हमारे देश के साथ हमारी भाषा के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है।

हिंदी भाषा हमारे सभी वर्गों के लोगों के बीच एक सामान्य बातचीत का माध्यम है और हमें इसकी मूलभूत महत्व को समझना चाहिए।

Hindi Diwas Funny Quotes

हिंदी के बिना जीवन अधूरा है, क्योंकि कुछ चीजें ‘LOL’ बिना हँसी के समझ में नहीं आती!

हिंदी दिवस के दिन, जब आपकी अंग्रेजी बंदर हो जाती है, तो ‘Google Translate’ हमारा सच्चा मित्र बन जाता है!

हिंदी दिवस के मौके पर, अंग्रेजी ग्रामर को वीकट आईसीमा मान कर ‘ग्राममर नैजी’ कहो!

हिंदी की भाषा में बात करने से, आपको सीधा बच्चा बना देता है

हिंदी के बिना आपका जीवन ‘मस्त’ नहीं हो सकता, क्योंकि ‘मस्त’ ही तो हमारी भाषा है!

हिंदी दिवस के अवसर पर, अगर आपकी मां आपसे ‘कहिए कैसे हो?’ तो आपका जवाब ‘ठीक हूँ’ होना बड़ा बड़ा चाहिए!

हिंदी की बिना, व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल में ‘क्यूआरेटिन वीडियो कॉल’ कैसे करेंगे?

हिंदी की बिना, आपकी ज़िन्दगी ‘सिंपल’ नहीं हो सकती, क्योंकि उसमें बिना किसी चीज़ के ‘आल इज़ वेल’ हो जाता है!

हिंदी के बिना, ट्विटर पर ‘ट्वीट’ कैसे करेंगे, यार?

हिंदी दिवस के दिन, अगर आपकी मां आपको अंग्रेजी में ‘बच्चा बनो बड़ा मत बोलो’ कह देती हैं, तो आपको देना चाहिए एक ‘स्टेज लाइफ आहा’ का जवाब!

Hindi Diwas Status Image

hindi diwas status image 2023
हिंदी दिवस status photo
hindi diwas funny status image
hindi diwas whatsapp funny status image

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यहHindi Diwas Quotes Status Wishes पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस हिंदी दिवस पर अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें और अपनी हिंदी भाषा को बढावा दें न की किसी और देख की भाषा इंग्लिश को धन्यवाद् ।

Leave a Comment