Hindi Status | बेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Hindi Status : स्टेटस लगाना आजकल लोगो के लिए एक आम बात हो गयी है आजकल इंसान उठता बाद में है status पहले लगाता है । दोस्तों यदि आप भी ढूंढ रहे हो अपने Whatsapp, Instagram, Facebook के लिए बेस्ट हिंदी स्टेटस तो आप सही पोस्ट पर आए हो यहाँ आपको Best Hindi Status देखने को मिलेंगे जिनको आप आसानी से अपने Whatsapp, Instagram, Facebook में copy past कर सकते हो । और अपने स्टेटस को एक बेहतरीन लुक दे सकते हो ।

Love Status in HindiSad Status in Hindi
Attitude Status HindiFunny Status Hindi

New Hindi Status

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

Hindi StatusDownload Image
Hindi Status

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी है !

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है !

New Hindi StatusDownload Image
New Hindi Status

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

Best Hindi StatusDownload Image
Best Hindi Status

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुजरने के बाद भी !

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,
जिसका दर्द मेरे जैसा हो !

Hindi Status for LifeDownload Image
Hindi Status for Life

सभी अच्छे होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है !

हजारों अपने हैं,
पर याद सिर्फ तुम आते हो !

Top Hindi StatusDownload Image
Top Hindi Status

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा !

माना कि वक्त सता रहा है,
पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है !

Hindi Best StatusDownload Image
Hindi Best Status

समय के पास इतना समय नही कि
आपको दुबारा समय दे !

कुछ दोस्त, दोस्त नही,
दिल का सुकून होते हैं !!

Hindi Status For whatsappDownload Image
Hindi Status For whatsapp

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

जब तक खामोश हूँ शोरकरलो,
जब मेरी बारी आयेगी,
आवाज भी नही निकालपाओगे !

status in hindiDownload Image
status in hindi

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !

प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !

चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं !

माफ तो बार बार कर सकते हैं,
भरोसा बार बार नही कर सकते !

जिंदगी में बड़े कष्ट हैं,
फिर भी हम मस्त हैं !

Best Hindi Status

अजीब दस्तूर है जमाने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है !

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !

जीतने का मजा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !

कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में !

मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता !

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं !

हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

In Hindi Status

अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,
तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे !

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

इश्क में जो नादानी होती है,
वो सबसे हसीन होती हैं !

जो सामने जिक्र नहीं करते वो,
दिल ही दिल में बहुत फिक्र करते है !

इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए
ना बोलना बहुत जरूरी है !

दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,
दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है !

हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,
और हम तो अपनी एक Photo से ही,
Facebook पे आग लगा देते है !

जब तक हम जिन्दगी को थोड़ा बहुत समझने
लगते हैं,
तब तक आधी गुजर जाती है !

आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बुढा हो जाऊं !!

यह भी पढ़ें :

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Hindi Status पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)