Humsafar Shayari in Hindi | हमसफर शायरी और स्टेटस

Humsafar Shayari in Hindi : दोस्तों हमसफ़र तो सबको मिलते हैं लेकिन जिंदगी में एक अच्छा हमसफर होना बहुत जरुरी है । अगर आपका हमसफ़र अच्छा है तो आपकी जिंदगी स्वर्ग बन जायेगी लेकिन अगर हमसफ़र ही अच्छा न हो तो जिंदगी नर्क बन जाती है । इसी लिए हम आपके लिए Best Humsafar Shayari in Hindi, हमसफर शायरी और स्टेटस लाए हैं जो आपको और आपके हमसफर को जरुर पढने या भेजने चाहे एक दुसरे को ताकि एक दुसरे को इनको पढ़ के कुछ अच्छी प्रेरणा मिले ।

हमसफर शायरी हिंदी

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !!

Humsafar Shayari hindi ImageDownload Image
Humsafar Shayari hindi Image

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !

आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !

हमसफर शायरी फोटोDownload Image
हमसफर शायरी फोटो

हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !!

आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!

हमसफर शायरी और स्टेटसDownload Image
हमसफर शायरी और स्टेटस

राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !

Best Humsafar Shayari in Hindi

एक ही मंजिल है उनकी एक ही है रास्ता,
क्या सबब फिर हमसफ़र से हमसफ़र लड़ने लगे !

जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर,
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हूँ मैं !

Humsafar Shayari in Hindi imageDownload Image
Humsafar Shayari in Hindi image

मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
हमसफर उससे भी अच्छा है !

सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद,
क्या करते हम भी यारों,
रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता !

Humsafar Shayari imageDownload Image
Humsafar Shayari image

रहे जिंदगी में यह कहानी सभी की है,
हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !

हमसफर पर शायरी

ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती,
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती !

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है !

Humsafar ShayariDownload Image
Humsafar Shayari

मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं साँसों,
में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी,
नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की,
धडकती हर आवाज तेरी है !!

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे !

रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ ।

Humsafar Shayari Status ImageDownload Image
Humsafar Shayari Status Image

यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी,
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं !!

एक हमसफर को दूसरे की कद्र करनी चाहिए !
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !!

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है !

आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन है !

Humsafar Shayari in Hindi ImageDownload Image
Humsafar Shayari in Hindi Image

‏मेरे बाद किसी और को हमसफर बनाकर देख लेना,
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफा में,
कुछ और ही बात थी !

बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है !

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो !

कैसा लगा दोस्तों आपको हमरा यह पोस्ट उम्मीद करते है आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो अपने दोस्तों दोस्तों को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)