I Love You Shayari in Hindi : जॉब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसे I Love You बोलना चाहते हैं लेकिन बोल नही पाते ऐसे में हम ये I Love You Shayari in Hindi भेज कर उसे I Love You बोल सकते हैं । ऐसे में आपको बोलने में कोई दिकत भी नही होगी और आप उसे एक शायरी भेज कर अपने प्यार का इजहार भी कर दोगे तो सामने वाला समझ जायेगा ये मुझे प्यार करता है लेकिन बोल नही पा रहा है ।
तो कैसा लगा आपको हमारा यह idea इस पोस्ट में आपको बहुत सारी I Love You Shayari Hindi, I Love U Jaan Shayari, आई लव यू शायरी इमेज आदि हिंदी में मिलेंगे आप भी पढ़ें और आपने दोस्तों को भी शेयर करें ।
Best I Love You Shayari Hindi
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ !😘🌹💞
Download Imageइधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो, 😘🌹💞
i Love you बोलिए हमको !!
मैंने तुम पर तुमने मुझ पर कर दिया जादू !
I Love you, I Love you, I Love you.
😘🌹💞💚
Download Imageआई लव यू बोलना चाहता हूँ मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ न जाने क्यों कह नहीं पता हूँ !!
💚😘🌹💞💚
कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा !!
I Really Love You.😘🌹💞💚
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता !
Love You Jaanu.😘🌹💞💚
Download Imageकी आपने भी बोला होगा बहुतों को I Love you.
लेकिन जॉब कोई आपको I Love you तो,
कुछ बात ही अलग होती है !😘🌹💞
I Love U Shayari Hindi
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U 😘🌹💞💚
Download Imageप्यार कब हुआ कैसे हुआ,
उसका तो कुछ नहीं,
पता बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !
करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
आई लव यू जाना !😘🌹💞💚
Download Imageप्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है !
Love You Jaanu 😘🌹💞💚
तुम दूर हो या पास बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें बस ऑनलाइन आ जाया करो !
😘🌹💞💚 😘🌹💞💚
आई लव यू शायरी हिंदी
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम !
Jaana I Love U.😘🌹💚
Download Imageदिल का हाल बताना नही आता किसी को,
ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,
I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता !
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आये ।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं !!
Download Imageकाबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया Love you.
मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है,
तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी !!😘🌹💞💚
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You Jaana 💚🌹
मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी !
Download Imageजागना कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ !
मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेकरार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं !
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे !
- यह भी पढ़ें :
- Bharosa Shayari
- Intezaar Shayari
- Zindagi Shayari
- Judai Shayari
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह I Love You Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या सिखायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।