Indian Army Status in Hindi | इंडियन आर्मी स्टेटस

Indian Army Status in Hindi | इंडियन आर्मी स्टेटस : दोस्तों यदि आपके अंदर भी Indian Army में भरती होने का जूनून है या आप भी Indian Army को दिल से सपोर्ट करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है ।

दोस्तों Indian Army की ये तपस्या इस लिए है ताकि आप और हम जैसे लोग आराम से दोस्तों और परिवार वालों के साथ रहे और शांति से आराम कर सकें मैं दिल से सपोर्ट करता हूँ उन जवानों को जो अपने घर परिवार से दूर बॉर्डर पर तैनात रहते हैं । इसी लिए हम आज इस पोस्ट में Indian Army Status in Hindi, Indian Army Status, Army Lover Status Images आदि लाये हैं ताकि आप भी इनको अपना Status लगा सको ।

Indian Army Status

वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता,
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
भारत माता की जय ! 🇮🇳

Army Lover ImageDownload Image
Army Lover Image

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे,
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे !
भारतीय सेना ! 🇮🇳

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

Indian Army PhotoDownload Image
Indian Army Photo

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब,
जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं !
I Love Indian Army. 🇮🇳

Indian Army Status PhotoDownload Image
Indian Army Status Photo

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं,
करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।
Love Indian Army.

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है,
क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है !

बाजी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !

लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,
यूं ही नहीं दोस्तों हम आजादी का ये जश्‍न मनाते हैं !

Indian Army Whatsapp StatusDownload Image
Indian Army Whatsapp Status

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये,
दिल एक है हमारा और एक जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

Indian Army Status ImageDownload Image
Indian Army Status Image

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई !

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा !

Indian Army Status in Hindi ImageDownload Image
Indian Army Status in Hindi Image

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !

इंडियन आर्मी स्टेटस

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात,
हमारा काम है !!

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
Love Indian Army

जो देश की हिफाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क के किस्से अधूरे रह जाते हैं !

न झुकने दिया तिरंगे को,
न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने,
दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !
!! जय हिन्द !!

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन,
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै,
वो फौजी होया करै !!

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा,
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा !
जय हिन्द 🇮🇳

यदि आप भी एक सच्चे देश भक्त हो या आपको भी अपनी indian army से प्यार है तो आपको हमारा यह Indian Army Status in Hindi पोस्ट पसंद जरुर आया होगा यदि आपको अच्छा तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें ।