Intezaar Shayari in Hindi | इंतजार शायरी इन हिंदी

Intezaar Shayari in Hindi : We are sharing the latest collection of Intezaar Shayari with Images. Find the best Intezaar Shayari in Hindi, Quotes, Status, on our blog.

इस पोस्ट में हम इंतजार शायरी लाये हैं दोस्तों हर किसी की जिंदगी में किसी न किसी का इंतजार जरुर होता है अब इंतजार चाहे अपने प्यार पाने का हो या किसी चीज को हासिल करने का हो लेकिन इतंजार हर किसी को रहता है ऐसे में हम आज इसी टॉपिक पर आपके लिए Best Intezaar Shayari, Intezaar Status, Intezaar quotes हिंदी में लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं ।

इंतजार शायरी हिंदी

कभी कभी एक दिन का इंतजार,
सालों जैसा लगता है !!

Intezaar Shayari in Hindi ImageDownload Image
Intezaar Shayari in Hindi Image

मिलने का मज़ा अक्सर !
इंतज़ार के बाद ही आता है !!

हालात कह रहे है की अब मुलाक़ात नहीं होगी,
उम्मीद कह रही है जरा इन्तेज़ार कर ले !!

Intezaar Shayari ImageDownload Image
Intezaar Shayari Image

दो तरह के आशिक होते हैं,
एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले !

उसके ना की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं !

Intezaar Shayari Hindi PhotoDownload Image
Intezaar Shayari Hindi Photo

वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।

जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते !

Intezaar Shayari

इंतज़ार उनके आने का खत्म न हुआ,
हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते हैं !

Intezaar Shayari in Hindi PhotoDownload Image
Intezaar Shayari in Hindi Photo

एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा !

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का !

Intezaar Status ImageDownload Image
Intezaar Status Image

मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !

Intezaar Shayari PhotoDownload Image
Intezaar Shayari Photo

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब !

इंतजार की शायरी

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है !

वो न आयेगा हमें मालूम था,
मगर कुछ सोच कर करते रहे इंतज़ार उसका !

Best Intezaar Shayari in HindiDownload Image
Best Intezaar Shayari in Hindi

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया !

पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है !

संभव ना हो तो साफ मना कर दें,
पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं !

मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ,
बस एक बार लौट आओ मेरे पास !

किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है !

किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।

वो न आएगा हमें मालूम था,
कुछ सोच कर इंतजार करते रहे !

थक चुकी हैं आंखे इंतजार में तेरे अब तो लौट आजा – कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Intezaar Shayari in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो शेयर जरुर करें और कमेंट मे अपनी राय जरूर देना । (धन्यवाद)