Joshili Shayari in Hindi | जोशीली शायरी इन हिंदी

Joshili Shayari in Hindi : हैल्लो दोस्तों आज हम लाये हैं आपके लिए जोश भरी शायरी इन हिंदी जैसे की आप सभी जानते है की हमें अपना परिवार चलाने के लिए पैंसे की जरूरत होती है । और पैंसा तभी आता है जब हम मेहनत करते हैं कोई काम करते हैं इसी लिए हम आपको प्रेरित करने के लिए आपको Motivate करने के लिए लाये हैं Joshili Shayari in Hindi, Josh Bhare Motivational Image जो आपके अंदर एक जोश भरा है उसे कभी कम मत होने दो ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें ।

जोशीली शायरी

मंजिल पे जिन्हें जाना है तूफानों से डरा नहीं करते,
तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते !

Joshili Shayari in Hindi ImageDownload Image
Joshili Shayari in Hindi Image

सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं !

मत पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूँगा हौसला उम्र भर ये,
मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है !

Joshili Shayari Image DownloadDownload Image
Joshili Shayari Image Download

ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है,
और ये सफर भी तुम्हारा है !

जोश कभी कम होने ना देना,
मुसीबत में ख़ुद को रोने ना देना,
यकीन रख सच होंगे तेरे हर सपने,
खुली आँखों को कभी सोने ना देना !

Joshili Shayari Status ImageDownload Image
Joshili Shayari Status Image

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं !
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं !

वक़्त के साथ हालात भी बदल जाते है,
दिल से कुछ कर गुजरने की ठान ली तो,
हौसले भी बढ़ जाते है !

अपने अंदर के जोश को कभी कम मत होने दो,
हिमत रख एक दिन मंजिल मिलेगी !

Josh Bhari Shayari in Hindi

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलो से ही उड़ान है !

Joshili Shayari ImageDownload Image
Joshili Shayari Image

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ चल दौड, फिर भाग,
क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं !

जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो,
कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब !

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !

Joshili Shayari in HindiDownload Image
Joshili Shayari in Hindi

जो फकीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं !

जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी,
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी !

जुनून भरी शायरी

हमारे जोश ने तबाही मचा रखी है,
हर कठिनाई की अकड़ तोड़ रखी है !

Joshili Shayari PhotoDownload Image
Joshili Shayari Photo

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार !

जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो !

मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन,
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब,
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे !

Joshili Shayari Status ImageDownload Image
Joshili Shayari Status Image

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दे !!

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है !

वो सपने नहीं जो नींद में आते हैं
सपने तो वो हैं जो हमे सोने नहीं देते !

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Joshili Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो कमेंट में जरुर बताना और अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।