Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi | किसी के लिए कितना भी करो शायरी

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi : दोस्तों हमारी जिंदगी में कोई कोई इंसान ऐसे होते हैं जिनके लिए कितना भी करो लेकिन वह हमारा अहसान कभी नही मानेंगे । इसी लिए ऐसे इंसान की मदद करो या न करो बात बराबर है । इसी लिए ऐसे इंसान के साथ रहो या उसकी मदत करो जो आपको समझे आपको जाने न की ऐसे इंसान की जिसकी आप कितनी भी सहायता कर लो वह आपको कभी नही समझेगा की इसने मेरी कोई help की है ।

इसी लिए हम इस पोस्ट में लाये हैं Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi, किसी के लिए कितना भी करो शायरी, जिनको आप भी उस इंसान को भेज सकते हैं जिसकी आपने सहायता की लेकिन उसने आपको समझा तक नहीं ।

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

कुछ लोग ऐसे होते हैं,
उनके लिए कितना भी करो,
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status ImageDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status Image

किसी के लिए कुछ भी करो लकिन,
प्यार करंगे किसी गैर से ही !!

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi ImageDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi Image

हमने अपना दिल जिन्दगी रूह सब उनके नाम कर दिया,
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा,
ऐसा भी क्या काम कर दिया !

कुछ लोगों को हम कितना भी,
अपना बनाने की कोशिश क्यों न करले,
आखिर में वो साबित कर देते हैं,
कि वो गैर ही हैं !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo QuotesDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

एक शिकायत है खुदा तुझसे,
और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए,
शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए !

बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है !!

मुझे हर कोई अपना दिखता है,
पर मेरी तरफ कोई,
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes ImageDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes Image

किसी के लिए कितना भी करो शायरी
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता !

किसी इंसान के लिए कितना भी करों,
आखिर में वो इंसान यही कहता है,
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo StatusDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status

जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है,
आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है !

हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था,
हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे,
और हम उनके लिए कुछ भी नहीं !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status ImageDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status Image

ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है,
जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म,
उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म !

इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए,
वो जान से भी ज्यादा थे,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे !

बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है,
की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है !!

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in HindiDownload Image
किसी के लिए कितना भी करो शायरी

अगर जान लेते की वो एक दिन,
हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब,
उन्हें हम अपना बनाने नही देते !

तुम जियो या मरो किसी के लिए,
कितना भी करो,
किसी को फर्क नहीं पड़ता !

ये दुनिया किसी काम की हो न हो,
पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा,
उठाने का काम ये बखूबी करते हैं !

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo StatusDownload Image
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status

मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती,
आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले,
मोहोब्बत नहीं दी जाती !

आज का इंसान ऐसा ही है साहब,
जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में,
अपने लिए गाली ही मिलती है !

प्यार की कदर करने वाले जीना जानते हैं,
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते !!

किसी की इतनी परवाह भी ना करो साहब,
भलाई का ताज सतयुग में पहनाया जाता था,
अब तो किसी के लिए कितना भी,
कर दो वह तब भी कम ही होता है !!

यह भी पढ़ें :

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें और हमें कमेन्ट में भी अपनी राय जरुर दें । (धन्यवाद)