Love Shayari in Hindi : प्यार एक खूबसूरत अहसास है जिसके होने से दिल बेकरार है प्यार में न सुबह न शाम है इसके होने से न भूख न प्यास है यादो में बस उसका ही ख्याल है जुबां पे बस उसका ही नाम है ।
दोस्तों प्यार एक ऐसा खुबसूरत अहसास है किसी से हो जाये तो बस ऐसा लगता है की दुनिया में प्यार से अच्छा कुछ और है ही नही प्यार एक ऐसी बीमारी है जिसमे इंसान को न भूक है न प्यास है और यही प्यार जब किसी को धोका दे देता है तो इंसान एक जिन्दा लास बन जाता है । आज हम प्यार पर कुछ बेहतरीन Love Shayari in Hindi, Love Qoutes in Hindi, Love Status, Love Images Hindi आदि लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह Romantic Love Shayari पसंद आयेंगे ।
Best Love Shayari Hindi
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे 💚🌹
Download Imageये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !💚🌹
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
Download Imageकुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
Download Imageसुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
Download Imageबहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!
Download Imageहम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹
ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आये सामने,
तो हो जाता है मेरा Background Blur💞😘
Download Imageख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो !💚
लव शायरी हिंदी में
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना !💚🌹
Download Imageतेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !
Love You 💚🌹
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला !
Download Imageचुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!
Download Imageमेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
Download ImageBest love shayari with girlfriend boyfriend
मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !
Download Imageइस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!
Download Imageतुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!😘💚🌹
Download Imageमुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!
Download Imageअंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
❣️😘🌹
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
Best Love Shayari
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर,
जान ही निकाल दी !
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है !
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !!
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !
बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती !
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने,
खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है !
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है !
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती !
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !💞
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
Shayari Love Hindi
कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ
खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ !
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाजत तो इतने करीब आऊं !
तुम बिन सांसे तो चलती हैं,
लेकिन महेसूस नहीं होती !
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें,
पर नजरें तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गये !
- यह भी पढ़ें :
- Tareef Shayari
- Humsafar Shayari
- I Love You Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Love Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा । यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर जरुर करें ।