Hello Friends, Here you will get Love SMS Collection in Hindi. Love is an Amazing Feeling Experinced by our Heart. Everyone want the Best love heart touching shayari for her or for him.
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपके लिए Love SMS in Hindi लायें हैं, दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की लव की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है । प्यार हमेशा एक दूसरे को जोड़ना सिखाता है, एक दूसरे की इज्जत करना सिखाता है । प्यार के बीना तो हमारी जिंदगी अधूरी है, प्यार दो दिलों को जोड़ता है ।
इस पोस्ट में हम आपके लिए Love SMS in Hindi, Love Shayari, Love Status, Romantic Love Shayari, HD Images, आदि हिंदी में लेके आयें हैं उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगा पसंद आये तो कमेंट और शेयर जरुर करें अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर ।
Best Love SMS in Hindi
कहतें हैं की मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ !
मुझे तो हर बार हो जाती है !
न जाने वो कौन इतना हसीन होगा !
आपके हाथ में जिसका नसीब होगा !
कोई आपको चाहे ये कोई बडी बात नहीं !
जिसको आप चाहो वो खुश नसीब होगा !
अब तो नींद भी नहीं आती तुम्हारे ख्वाब,
मैं खुली आंखों से भी देख लेता हूँ !
यूं तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में,
मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना !
जिंदगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर जिंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है !
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश,
उड़ाने के लिए अब तो हद हो गई है,
जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे ।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू !
मेरी पहली और आखिरी वफा है तू !
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर !
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू !
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रजा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की मैंने तुझे खुदा से भी मांगा !
Hindi Love SMS
हम चाह कर भी साबित नही कर पाएंगे,
कि कितना प्यार है तुमसे,
क्योंकि सच्चा प्यार साबित नही किया जाता,
महसूस किया जाता है !
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे !
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये ।
हर कदम पर आपका अहसास चाहे,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहे,
खुदा भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
मुझे ये रिश्ता ऐसा खास चाहे !
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके नहीं हो सकते उसी के हो रहे हैं हम !
प्यार उसे इस कदर करता चला जाऊं,
वो जख्म दे और मैं भरता चला जाऊं,
उसे जिद है की वो मुझे मार ही डाले,
मेरी ब जिद है की मैं उसपे मरता चला जाऊं !
कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,
निगाहों मे अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ,
मै तुम्हारा हुँ,अब तुम ही संभालो मुझे ।
Love Shayari in Hindi
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है !
लेकिन उसे ये नही पता की,
मेरे पास तो कोहिनूर है !
उनका गुस्सा और मेरा प्यार
एक जैसा है,
क्योंकि न तो उनका गुस्सा कम होता है,
और न मेरा प्यार ।
Miss you❣️
जिंदगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आती है सामने,
तो हो जाता है मेरा Background Blurr,
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे !
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे !
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा जिक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
एक सच्चा जीवनसाथी वो होता है,
जो अपने प्यार को खोने से डरता हो,
चाहे वो कितना ही Strong क्यों ना हो !
Love SMS for Girlfriend in Hindi
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है !
कंही ये दिल मेरा तुम्हे देखकर,
तुम्हारा न बने और मुझे भूल जाय !
मेरी यादो में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख्यालों मे तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो ।
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी,
हर दुआ में बस तेरी ही वफा माँगी,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनियाँ वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी !
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं ।
मैं अपने आपको तुझमें तलाश करता हूँ ।
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है !
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया !
Love SMS for Boyfriend in Hindi
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम !
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये ।
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगी,
जब तुम खुद कहोगे,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मैं बस तुम्हारा होना चाहता हूँ। बस तुम्हारा हूँ।
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं ।
जिसे जाना होगा,
किसी न किसी बहाने से चला ही जाएगा,
जिसे देना होगा साथ,
वो हर हाल में साथ निभाएगा !
तू कहे तो तेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊँ,
पर पहले ये बता,
तू इन सब का करेगी क्या ।
तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया है,
इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं,
जिसने मुझे पुरे हक्क से धमकाया है ।
लव शायरी हिंदी में
हरे भरे बाग की सुन्दरता हो तुम,
सच कहू सनम,
मेरी जिन्दगी की सफलता हो तुम ।
मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे,
मेरी जान हम तो बस तुम्हारे हैं ।
ये प्यार आपके लिए न कल कम था न आज है,
आप दिल से तो उसे समझो और पहचानो,
क्योंकि ये बंदा आपका सबसे बड़ा दिलदार है ।
हमेशा के लिए रख लो न पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का ।
वो लम्हा बना दो मुझे,
जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ रहे ।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा,
मेरे नसीब में हो वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो !
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही,
लेकिन आपके पास हैं ।
Love SMS in Hindi
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाये,
करे वह तुम्हारी तारीफ तुम्हे कहीं नजर न लग जाये !
उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है !
क्योंकि न तोह उनका गुस्सा कम होता है !
और न मेरा प्यार !
आँखों की भी क्या मजबूरी है,
पलकें वही झुकाती हैं जहाँ,
इशक होना जरूरी है !
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या पता था की रग रग में समां जाओगे !
चैन से ब्रश तो करने दिया करो,
सुबह उठते ही याद आने लगते हो ।
- See Also :
- Love Poem in Hindi
- Husband Wife Love Shayari
- 2 Line Love Shayari
- Love Shayari for Girlfriend
- One Side Love Shayari
हेल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा ये Love SMS in Hindi पोस्ट कमेंट करके जरूर बताना हम आगे भी ऐसे ही कुछ बेहतरीन पोस्ट लाने की कोशिस करेंगे अगर आपको पसंद आये तो शेयर जरूर करें अपने चाहने वालों को सोशल मिडिया पर – (धन्यवाद)