माँ स्टेटस हिंदी | Maa Status in Hindi

माँ स्टेटस हिंदी (Maa Status in Hindi) : माँ सब्द सुन के ही दिल में एक अलग ही धुन सुनाई देती है । अलग ही फिलिंग आती है इसे वही महसूस कर सकता है जो अपनी मा से दिल से प्यार करता हो माँ की में जितनी भी तारीफ करू कम ही पड़ेगी । एक माँ सभी के जीवन की पहली सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अच्छी दोस्त भी होती है क्यूंकि एक मा ही तो है जो हमें बचपन से जानती है जिसने हमें पाल पोस के इतना बड़ा बनाया ।

ऐसे में अगर कोई इंसान अपनी मा से प्यार नही करेगा तो उस से बड़ा मुर्ख इस दुनिया में कोई नही इसी लिए हम आज माँ के लिए कुछ बेहतरीन शायरी लाये हैं जो कुछ इस प्रकार से होंगी जैसे- Maa Shayari in Hindi, Maa Whatsapp Status in Hindi, माँ शायरी स्टेटस, Maa DP Images आदि जो आपको बहुत पसंद आने वाला है ।

माँ के लिए शायरी

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !

जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !

Maa Shayari in Hindi imageDownload Image
Maa Shayari in Hindi image

Maa Status

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚

एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!

Maa StatusDownload Image
Maa Status

हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !

वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa 😘💚

mother shayari in hindiDownload Image
mother shayari in hindi

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !

यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚

Maa Whatsapp Status HindiDownload Image
Maa Whatsapp Status Hindi

दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !

Maa Shayari imageDownload Image
Maa Shayari image

माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯

तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया​ !

घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !

Maa Shayari whatsapp statusDownload Image
Maa Shayari whatsapp status

कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !

माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚

Maa Shayari in Hindi imagesDownload Image
Maa Shayari in Hindi images

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !

हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
💚😘💞

Maa Shayari statusDownload Image
Maa Shayari status

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa 😘💚💯

Love you MaaDownload Image
Love you Maa

Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है ।
💚😘 Love You Maa

माँ शायरी फोटोDownload Image
माँ शायरी फोटो

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !

अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !

बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !

जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है !

तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह माँ स्टेटस हिंदी उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताना ।