Mahadev Status in Hindi | महादेव स्टेटस हिंदी में

Mahadev Status in Hindi : सभी देवों में महादेव का स्थान सबसे ऊँचा माना जाता गया है । महादेव को भक्त कई नामों से पुकारते हैं जैसे, शंकर, भोलेनाथ, महादेव, शिव, महेश्वर आदि नामों से पुकारते हैं । इनके 108 नाम ऐसे हैं जिनको लेने मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं ।
शास्त्रों के अनुसार धरती पर जीवन के प्रचार-प्रसार का कार्य सबसे पहले भगवन शिव ने ही किया था । जिसके कारण उन्हें आदि देव भी कहा जाता है और सभी देवी-देवताओं में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है ।
इसी लिए हम आज महादेव भोलेनाथ पर Mahadev Status in Hindi, Bholenath Shayari, Mahakal Status in Hindi आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Mahadev Status Hindi

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!

Mahakal Status in HindiDownload Image
Mahakal Status in Hindi

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !
हर हर महादेव की !

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों,
फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या !!

Mahadev Status hindi imageDownload Image
Mahadev Status hindi image

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
लेकिन महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!

सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !
हर हर महादेव !

Mahadev shayari image hindiDownload Image
Mahadev shayari image hindi

ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव

महादेव स्टेटस हिंदी में

”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।

Mahadev Status imagesDownload Image
Mahadev Status images

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,
दुनिया कहा नजर आती है !

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!

Mahadev Status imageDownload Image
Mahadev Status image

हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !
जय महाकाल की !

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,
जय भोलेनाथ !

Mahadev Status in Hindi imageDownload Image
Mahadev Status in Hindi image

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

Bholeath imageDownload Image
Bholeath image

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !

न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !

Mahadev Shayari in Hindi

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !

एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे,
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे !!

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
घबरा मत मैं साथ हूँ तेरे ।

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !

कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏

हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !

कैसा लगा दोस्तों आपको यह Mahadev Status in Hindi उम्मीद करते हैं आपको अच्छा ही लगा होगा यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं । बाकि अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें । {धन्यवाद् }