Mood off Status ImagesMood off Status in Hindi : दोस्तों जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आता रहता है कभी हम खुश रहते हैं तो कभी दुःख कभी कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जब हमारा मूड खराब हो जाता है उस समय हम निराश होने लगते हैं । कभी पापा से लड़ाई तो कभी मम्मी से लड़ाई या फिर girlfriend/boyfriend से लड़ाई ऐसे में हमारा Mood off हो जाता है । तो इसी लिए हम आपके लिए लाये हैं Mood off Shayari in Hindi, Mood off Status in Hindi, Mood off Images आदि जिनको आप अपने मूड ऑफ होने पर status या किसी को भेज सकते हैं ।
Mood off Sad Status Hindi
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
Mood off 😒😒😒😢
Download Imageअफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢
Download Imageशाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off 😒😒😒😢
Download Imageएक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !
Mood off Status Hindi
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
Mood off 😒😒😢
Download Imageवो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!
Download Imageजिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
आज फिर मूड ऑफ😒😢
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!
कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !
😒😒😒😢
Download Imageताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं !!
मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!
Download Imageजिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही !
😒😒😒😢
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!
Download Imageआज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !
प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी !!
- यह भी पढ़ें :
- Bharosa Shayari
- Intezaar Shayari
- Zindagi Shayari
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Mood off Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या सिखायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।