Nafrat Shayari in Hindi | नफरत शायरी हिंदी में

Nafrat Shayari in Hindi : नफरत कब करता है इंसान एक दुसरे से जब कोई इंसान किसी का दिल तोड़ देता है या फिर एक दुसरे से झूट बोलता है कही वजह हो सकती हैं नफरत करने की जैसे couple शुरू-शुरू में एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन धीरे-धीरे एक दुसरे से लड़ाई झगड़ा होने लगता है फिर वह एक दुसरे से नफरत करने लगते हैं प्यार नफरत में बदल जाता है ।

इसी लिए हम आज इस पोस्ट में लाये है Nafrat Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं इस पोस्ट में अनेक प्रकार के नफरत शायरी है जैसे- Nafrat Shayari for Girlfriend, Nafrat Shayari for Boyfriend, Nafrat Status in Hindi, Nafrat Shayari Images आदि जिनको आप अपने दोस्तों सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं ।

नफरत की शायरी हिंदी में

जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है !!

नफरत शायरी हिंदी मेंDownload Image
नफरत शायरी हिंदी में

मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है !

हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे

नफरत शायरी हिंदीDownload Image
नफरत शायरी हिंदी

तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है !!

कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है !!

नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है !

pyar me nafrat imagesDownload Image
pyar me nafrat images

मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर !!

तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ !!

Nafrat shayari statusDownload Image
Nafrat shayari status

दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!

कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं !

Nafrat Status in Hindi

खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है,
जो वो सिर्फ हमसे करते हैं !

Nafrat shayari in hindi pictureDownload Image
Nafrat shayari in hindi picture

मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं !!

ना मेरा प्यार कम हुआ न उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये !

उसने मुझ से नफरत मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है !!

वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !

Nafrat Shayari in Hindi for GirlfriendDownload Image
Nafrat Shayari in Hindi for Girlfriend

नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं !!

दिल पर न मेरे यू वार कीजिए,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिए !

Nafrat Shayari for Girlfriend

तुम उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो !

Nafrat Shayari imagesDownload Image
Nafrat Shayari images

कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे हमारे जिक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था !

दिल है की मानता नहीं,
नफरत करने की बजाय प्यार,
करने की वजह ढूंढ़ता रहता है !

Nafrat Shayari in Hindi Whatsapp statusDownload Image
Nafrat Shayari in Hindi Whatsapp status

नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते !

तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी !

नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के !

Nafrat Shayari in Hindi PhotoDownload Image
Nafrat Shayari in Hindi Photo

जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं !

मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा !

Nafrat Shayari for Boyfriend

जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे !

Nafrat Shayari in HindiDownload Image
Nafrat Shayari in Hindi

नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की त्यारी है,
दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है !

तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे !!

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है !

Nafrat Shayari imageDownload Image
Nafrat Shayari image

मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझे,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर !

हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीका ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाजत है तुझे !

वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरजू थी,
अब तू खुदा भी बन जाए,
तो मैं सजदा न करूँ !!

नफ़र शयरी फोटो स्टेटसDownload Image
नफ़र शयरी फोटो स्टेटस

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता दुनियां में,
सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है !!

इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए,
मेरी तकदीर मिटाने के लिए !!

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Nafrat Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दें । (धन्यवाद)