Tareef Shayari | Dosti Shayari | Sorry Shayari | Good Night Shayari | Good Morning Shayari | Smile Shayari
Nazar Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Nazar Ki Shayari with Images. Find the best नई नजर शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Nazar Shayari
पलके उठाते ही
कटार बन जाती है,
आपकी कातिल नज़र
दिल को चीर जाती है।
Download Imageमहफ़िल में हम भी थे,
महफ़िल में वह भी थे,
हमने नज़र हटाई नहीं,
और उन्होंने नज़र मिलायी नहीं।
Download Imageकुछ तो बात होगी उनमें,
यूं ही नही मेरी नज़रें
उनसे हटती नही।
Download Imageयु मेरी नज़रों में
वो मदहोश हो गए,
सोचा हाल-इ-दिल पुछू
वो बेहोश हो गए।
Download Imageउठी ही नहीं नज़र
किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी
किसी की नज़र मुझे।
Also Read: Tareef Shayari
Download Imageयह भी पढ़े आप के लिए बेहतरीन शायरी:
नजर शायरी इन हिंदी
नज़र फेरा तुमने इस कदर,
की तुम्हे कुछ नज़र ही नहीं आया,
नज़ाकत हमारी भी देख लेते,
हमने भी कंहा सर उठाया।
Download Imageएक तेरा चेहरा मुझे इतना भाया,
कि अपनी नज़रों को
किसी और से न मिलाया।
Download Imageधड़कने लगा दिल जो
नज़र मिली इक दफा,
फ़िर मिरी नज़रों का
झुकना तो लाज़मी था।
Download Imageनसीहत देने वाले यहाँ
आम दिख जातें हैं,
साथ देने वाले लोग
नज़र कहा आते हैं।
Download Imageआखिर कब तक झूठ बोलेगी
उनकी नजर हमसे,
नजरों को पहचानने का हुनर
बखूबी आता है हमें।
Download Imageयह भी पढ़े:
Nazar Andaz Shayari
बिछड़ने से ज़रा पहले
एहसास को संवरने दो ज़रा,
नज़रों से दूर हो जाओ भले,
दिल के पास तो रहोगे सदा।
Download Imageकुछ यू मिली नजर उनसे,
बाकी सब नजर अंदाज हो गए।
Download Imageअल्फ़ाजो में ढूंढ़ता हूं तुम्हें,
हकीकत में कहाँ तुम नज़र आते हो।
Download Imageफासले बहुत है हमारे दरमियान,
पर इतना भी नहीं की
नजर बंद करू
और वो नजर न आये।
Download Imageजलने दे चिराग मुझे
अंधेरे से डर लगता हैं,
आंखे बंद भी करू तो
उसका चेहरा नज़र आता है।
Download Imageयह भी पढ़े:
Gulzar Nazar Shayari
एक नज़र से देखना मुझको
धड़कन भी रुक जाएगी,
वार हुस्न का अगर हुआ तो
तू कातिल कह लाएगी।
Download Imageहक़ीक़त इस प्यार की
लफ्ज़ो में बया करना
झुका नज़र यू ऐसै अपने
इश्क़ का इजहार करना।
Download Imageआपकी ये कातिल
नज़रों का क्या कहना,
कुछ बोले बिना भी
बहुत कुछ बोल जाती है।
Download Imageतेरा इंतजार कुछ इस
कदर कर रहा हूँ,
कि कोई गैर देखे तो
नजरें झुका लेता हूँ मैं।
Download Imageनजरे तलाश करती जरूर है उसे,
पर उसे देखने का अब
कोई इरादा नहीं।
Download ImageShayari on Nazar
यूँ ही नहीं हासिल हुआ करती
एक झलक उस यार की,
जब शौख-ए-दीदार हो तो
नज़रें टिकाये रहना पड़ता है।
Download Imageइस तरहां बेरुख़ी से
जो नज़रे मिली,
कुछ जवाब मिल गए
सवाल बन कर।
Download Imageतुम से नजर का मिलना
कोई इत्तेफाक नहीं है,
तुम्हे देख कर जो दिल को सुकून
मिलता है वो एहसास हो तुम।
यह भी पढ़े:
Download Imageवो कमाल उसने नज़रो से कर दिया,
बिना तीर मुझे घायल सा कर दिया।
Download Imageआज भी ढूंढ़ता हैं उन्हें,
बेतहाशा मेरी नज़र,
ए हवा अब तो जाकर
दे दे उन्हें तु ये ख़बर।
Download ImageNazar Shayari in hindi
दुनिया में आए हो,
तो चेहरे पढ़ने का हुनर रखना,
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं है,
बस अपनो पर नज़र रखना।
Download Imageअब तो शायद ही कोई
मुझसे मोहब्बत करे,
मेरी आँखों में तुम
साफ़ नज़र आते हो।
Download Imageउनकी नज़र में फर्क आज भी नहीं,
पहले मुड़ कर देखते थे,
अब देख कर मुड़ जाते है।
Download Imageअपने चेहरे से जो
ज़ाहिर है छुपाये कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक
नज़र आयें कैसे।
Download Imageनुर-ए-नजर का चैंन
किसी ने तो चुराया होगा,
एक खाब तुम्हें मेरे
इश्क का भी आया होगा।
Download ImageWe sincerely hope you’ve enjoyed our selection of Shayari on Nazar with pictures. If so, post these pictures on Facebook, Instagram, and Whatsapp.
यह भी पढ़े आप के लिए बेहतरीन शायरी: