Positive Thinking Quotes in Hindi : यह Positive Quotes आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करते है। यह आपको उस समय प्रेरित करते है जब हम किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा हताश हो जाते हैं । पोस्टिव बाते हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । दोस्तों सकारात्मक सोच इंसान को खुश रहते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाता है सकारात्मक सोच में बहुत ताकत होती है जो असंभव कार्य को भी संभव कर देता है इसी लिए हमें सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहे । इस पोस्ट में हमने Positive Thinking Quotes in Hindi, Positive Thoughts in Hindi डाले हैं जो आपको life में बहुत मोटिवेट करेंगे ।
Positive Thinking Quotes in Hindi
आप दुखो को गिनने बैठ जाओगे ,
जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे
Download Imageसब्र कोई कमजोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !
बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है !
Download Imageहमारा हर सपना पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो !
मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है,
जब आपको मजबूत पाती है !!
Download Imageयदी आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती !
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !
Download Imageदुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती हैं !
Best Positive Quotes in Hindi
सपने देखना एक आम बात है,
वो जो व्यक्ति सपने देखता है,
वो ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है !
Download Imageसीखने की कोई उम्र नहीं होती है,
इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें !
निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है !
Download Imageदूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने !
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा !
Download Imageमन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते !
मुसीबते जब करीब आती हैं,
तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती हैं !
अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता !
Positive Thoughts in Hindi
यकीन मानिये एक सच्चा इंसान कभी भी,
किसी से नफरत नहीं कर सकता !
यकीन करना सीखो,
सक तो पूरी दुनिया करती है !
किसी भी कार्य के या सफलता के
दो पहलू होते हैं हार और जीत !
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है !
कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे !
कुछ खाने के लिए जीते हैं,
कुछ खिलाने के लिए जीते हैं !
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिन्दगी,
जो भी दिया है वही बहुत है !
गलतियां प्रयास करने का सबूत होती हैं !
इंसान जितना अपने मन को मना सके
उतना खुश रह सकता है !
सकारात्मक विचार
महानता गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का,
कारण कोशिश ही होती है !
बुद्धिमान व्यक्ति कभी चिंता नहीं करते,
वो हमेशा चिंतन करते है !
जिन्दगी Science की तरह होती है,
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा !
जीवन में कुछ भी पाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है,
मंजिल केवल मेहनत से मिलती है !
जिसमे नुकसान सहने की ताकत हो,
वही मुनाफा कमा सकता है,
फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते !
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !
जिनके अन्दर आत्मविश्वास होता है,
वही लोग एक अच्छे Life का निर्माण कर सकते है !
See Also :
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Positive Thoughts in Hindi पोस्ट यदि अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास कोई सुझाव व शिकायत है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं । (धन्यवाद)