Radha Krishna Love Quotes in Hindi | राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी

Radha Krishna Love Quotes in Hindi : दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Radha Krishna Love Quotes in Hindi लाये हैं जो भी लोग Radha Krishna Quotes in Hindi ढूंड रहे थे खास उनको यह राधा कृष्ण कोट्स हिंदी बहुत पसंद आने वाला है ।

जैसे की आप सभी लोग जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ है राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना हमेसा चर्चा में रही हैं । इसी लिए हम लाये हैं Radha Krishna Love Quotes in Hindi जो आपको राधा कृष्ण की प्रेम कहानी से झुड़े हैं ।

Radha Krishna Quotes Hindi

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !

राधा कृष्ण लव कोट्सDownload Image
राधा कृष्ण लव कोट्स

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदीDownload Image
राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी

पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !

Radha Krishna Love Quotes Whatsaap ImageDownload Image
Radha Krishna Love Quotes Whatsaap Image

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!

Radha Krishna Love Quotes Hindi ImageDownload Image
Radha Krishna Love Quotes Hindi Image

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

Radha Krishna Love Quotes ImageDownload Image
Radha Krishna Love Quotes Image

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !

प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

Radha Krishna Love ImageDownload Image
राधा कृष्ण कोट्स हिंदी

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !

Radha Krishna Love Quotes in Hindi ImageDownload Image
Radha Krishna Love Quotes in Hindi Image

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !

Radha Krishna Quotes HindiDownload Image
Radha Krishna Quotes Hindi

अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !

यह भी पढ़ें :

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Radha Krishna Love Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो शेयर जरुर करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें (धन्यवाद)