Romantic Shayari for Girlfriend – दोस्तों यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Romantic Shayari for Girlfriend, Romantic Shayari for Boyfriend, Romantic Shayari in Hindi आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।
Best Romantic Shayari in Hindi
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !
Download Imageकल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !
Download Imageतेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ !
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
Download Imageतुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.
Download Imageतुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !
कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !
Download Imageदेख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !
थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया !
Download Imageसबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो !
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे !
Download Imageदिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन !
Download Imageखुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।
Download Imageलबों को अपने खामोश रख कर,
ये जो तुम शरारत कर जाते हो,
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो !
शायरी लव रोमांटिक
मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर !
Download Imageमेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी !
तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
अब मैं क्या करू मेरी जान,
मेरी महबूबा ही इतनी Hot है !
जितना प्यार है आपसे उससे और,
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि,
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है ।
Download Imageमेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है की,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है !
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही !
हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में !
Download Imageमेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार❤️में जीना सिखाया आपने !
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और,
प्यार दिल से करते है !!🌹😘
Download Imageहोती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है !
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है ।😘
जिंदगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह,
उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार,
एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता !
पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !
जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी !
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !!
- यह भी पढ़े :
- Alvida Shayari
- Maafi Shayari
- Rula Dene Wali Shayari
- Dard Bhari Shayari
- Love Shayari for GirlFriend
- Love Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)