Crying Shayari in Hindi, Rula Dene Wali Shayari (रुला देने वाली शायरी) -: हमने अक्सर देखा है लोगों को रोते हुए उसी पर आज हम लाये हैं Rula Dene Wali Shayari दोस्तों कोई प्यार में धोखा खाकर रोता है तो कोई व्यापार में लेकिन दर्द तो सबको एक जैसा होता है जब कोई दिल तोड़ता है तो कैसा लगता है ये तो वही इंसान जान सकता है जिसका दिल टूट कर चूर-चूर हुआ है जिसने धोखा खाया है ।
उसको कितना रोना आता होगा वह किसी को बयाँ भी नही कर पाता ।
यदि आप भी रोने वाली शायरी ढूंड रहे तो इस पोस्ट में आपको Rula Dene Wali Shayari, Sad Shayari Hindi, Dil Ko Rula Dene Wali Shayari, Crying Shayari in Hindi आदि बहुत सारी शायरी देखने को मिलेगी ।
Dil Ko Rula Dene Wali Shayari
रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो !
Download Imageमेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए ।
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी !
Download Imageतुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग !
Download Imageअब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी !
रोने वाली शायरी हिंदी में
अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है !
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए !
पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता !
जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की !
Download Imageकैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब !
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता !
अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ !
खुद ही रोए😭और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे😰गीली होती हैं !
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब😭आ गया !!
Rula Dene Wali Shayari
अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,
क्यों की खामोशी से आंसुओं के,
घूट पीना सीख लिया है हमने !
बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफा निभानी नहीं आती !
Download Imageदिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !
गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम !
जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता !
Download Imageबह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर !!
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है !
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है !😭
- See Also Read :
- Dard Bhari Shayari
- Nafrat Shayari
- Gam Bhari Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Rula Dene Wali Shayari पोस्ट कमेंट में जरुर बताना ।