Sachi Bate Status : इस पोस्ट में हम सच्ची बातें हिंदी, Sachi Bate SMS & Messages, Best Sachi Baate Quotes, And Download Hindi Sachi Bate status with HD images.
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको आपकी जिंदगी के कुछ अच्छी और सच्ची बातें बताने जा रहे हैं । जिनको आप अपनी जिंदगी में रोज सुनते और देखते होंगे जिंगदी से झुड़ी हर एक वो बात जो हर व्यक्ति को पता होनी चाहे । इस पोस्ट में हमने Zindagi ki Sachi baten बताई हैं जो हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कही कही न काम आएँगी और आपको जीने की अच्छी राह बताएँगे तो दोस्तों ध्यान से पढ़ें आप इन Sachi Bate Qoutes in Hindi को और आपको पसंद आते हैं तो अपने दोस्तों को भी भेजें ।
Zingadi ki Sachi Bate in Hindi
सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !
Download Imageएक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!
हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !
Download Imageइज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म !
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
Download Imageइंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता है !!
सच्ची बातें हिंदी में
किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है,
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते !!
Download Imageमतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है,
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !
साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!
Download Imageतन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!
Download Image
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !
Download Imageकिसी के इतना करीब भी मत जाओ,
कि उसके जाने से आप,
खुद के करीब ना रहो !!
खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि,
खुशियों को शोर पसंद नहीं !
हजार चाहने वालों से !
एक निभाने वाला बेहतर है !
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !
Sachi Bate Status
बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !!
Download Imageकुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी,
बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते हैं !!
दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल,
और जुबान का कम इस्तेमाल,
आदमी को एक बहतर इंसान बना देता है !
कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब न हो !!
Download Imageपैसों की गर्मी !
अक्सर रिश्तों को जला देती है !
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !
हित चाहने वाला पराया भी अपना है,
और अहित करने वाला अपना भी पराया है !
जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !
सच्ची बातें स्टेटस
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !
जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
बुराइयां ढूढंने का शौक है तो,
शुरुआत खुद से ही कीजिए,
दूसरों से नही !
समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है ।
दुनियां को चाहे आग लगा दो,
पर माँ बाप को कभी धोखा नहीं देना !
वेद पढ़ना आसान हो सकता है,
पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही !
जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !
टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !
किस्मत से फैसले नहीं बदलते लेकिन,
फैसले से किस्मत एक दिन जरूर बदलती है !
- यह भी पढ़ें :
- Vajandar Status in Hindi
- Dushmani Status
- Instagram Status
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sachi Bate Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें । और यदि आपके पास हमें लिए कोई सुझाव या सिकायत है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं ।