Shadi Shayari in Hindi

Explore the most heartfelt and romantic shadi shayari (marriage shayari) collection that beautifully captures the essence of love, commitment, and the joy of union. Find the perfect words to express your emotions about the sacred bond of marriage in our extensive shadi shayari selection.

मुबारक हो तुमको ए शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी..!!

Shadi Shayari

शहनाईयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!

अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा..!!

उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी,
जब उनकी शादी पक्की हो गयी..!!

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो..!!
विवाह की मंगल कामनाएं

जिस बेवफा ने तोहफा दिया सजा-ए-मौत का,
कैसे कहें उसे शादी मुबारक..!!

shaadi shayari in hindi

जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,
कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है..!!

दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा, शादी की लाखों बधाईयाँ..!!

चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की ढेरों शुभकामनाएं..!!

कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का..!!

इधर तेरी शादी की शहनाइ बजेगी, दूर कहीं मेरी चिता जलेंगी,
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी,‌ तेरी बेवफाई का ना कोइ जिक्र उठेगा,
उठेगा इस जहां से तो मेरा जनाजा उठेगा..!!

आप जियो हजारों साल मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार..!!

आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार..!!

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम, मुबारक हो आपको शादी..!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं..!!

मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था,
कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी..!!

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार,
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,
दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे यार..!!

विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे,
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे..!!
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

मोहब्बत भी हमें कब तक रुलायेगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेंगी..!!

शादी शायरी हिंदी में

महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की मुबारक हो..!!

सुख-दुख में हमेशा साथ निभाना,
शादी होने के बाद भूल न जाना,
चिंता क्यों करते हो मेरे दोस्त,
शादी के बाद हमारा भी लगा रहेगा आना-जाना..!!

बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है..!!

अपनी शादी में मुझे भी बुलाना,
ज़रा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
तेरा ये सबसे बड़ा दीवाना..!!

क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है,
शादी उसी से होती है, जो जिसके नसीब होता है..!!

आपकी जोडी सलामत रहें, जीवन में बे-शुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो..!! शादी मुबारक हो

मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है..!!

मेरे होठों को पढ़ लो तुम, मैं तुम्हारी आंखें पढ़ लूंगा,
इजाज़त दो अगर मुझको, मैं तुमसे शादी कर लूंगा..!!

चलों एक दूसरे को बन्धन में बांध लेते हैं,
दुवा हैं मेरी की ऐसी ही बंधे रहे हम, सात जनम-जनम..!!

दूर कही बागो से एक तितली आई है,
महकते हुय फूलो सा संदेश लाई है,
बज रहे है ढोल और गूंज रही शहनाईयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाईयां..!!

In the world of shadi shayari, love and marriage blend in verses of eternal happiness and companionship.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment