Suprabhat Bhagwan Photo Hindi – दोस्तों सुबह-सुबह यदि हम भगवान के नाम से शुरूआत करते हैं तो हमारा दिन भी अच्छा जायेगा जैसे हम रोज सुबह-सुबह अपना स्टेटस डालते ही हैं । अगर हम अपने स्टेटस में भगवान की फोटो डालें तो कितना अच्छा लगता है । और हमारे दिल को भी अच्छा लगता है की इसी बहाने हम सुबह-सुबह रोज-रोज भगवान का नाम तो ले रहें हैं ।
यदि आप भी भगवान को मानतें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Suprabhat Bhagwan Photo Hindi, शुभ प्रभात भगवान फोटो, Suprabhat Bhagwan Status, Good Morning Bhagwan Images, Hd Bhagwan Images आदि अगर आपको यह Suprabhat Bhagwan Photo पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें ।
Good Morning Bhagwan Images
दिखावे की दुनियाँ से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं !
Download Imageजो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी मन इंद्रियों की पवित्रता और,
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं !
Download Imageभगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को,
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो,
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो ।
Download Imageजब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना,
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना,
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना ।
Download Imageईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं ।
Download Imageजब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें ।
Download Imageहे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,
की जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए ।
Download Imageशुभ प्रभात भगवान फोटो
ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ ।
Download Imageइतना सच्चा हो हमारा विश्वास की,
हमारे हृदय में श्री राम सदा करे वास ।
Download Imageशिव से ही श्रृष्टि हैं शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ शिव भक्ति हैं ।
Download Imageसुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग
जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है,
और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की,
कोई स्थिति विचलित नही कर सकती !
सुप्रभात🙏
Download Imageगुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान
Download Imageजब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें !!
Download Imageअभिमन्यु की एक बात अच्छी शिक्षा देती हैं,
हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना (जय सियाराम)
शुप्रभात🙏
ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,
रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती !
जय श्री राधे कृष्णा !!
Download Imageजो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको खबर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नजर है !
- यह भी पढ़े :
- Hanuman ji Status
- Mahakal Shayari
- Good Morning Shayari
दोस्तों भगवान का यह शुप्रभात भगवान फोटो पोस्ट और साथ में कुछ शायरी संदेश कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताना ।