Tareef Shayari | खूबसूरती की तारीफ शायरी | for Girl | Khubsurat Ladki ki Tareef

Nazar Shayari | Dosti Shayari | Sorry Shayari

Tareef Shayari In Hindi  We are sharing the latest collection of Tareef Ki Shayari with Images. Find the best नई तारीफ शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

Tareef Shayari

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

Tareef shayari
Tareef shayari

तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।

तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 line
तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 line

यूं तो दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है,
पर पता नहीं क्यों
ये आंखे सिर्फ तुम्हारी आंखों पर आकर ही रुक जाती है।

खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन
खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन

कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी,
मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है।

Girl tareef shayari 2 line in hindi
Girl tareef shayari 2 line in hindi

तुम्हारी सुन्दरता को देख मैं निःशब्द हूँ,
तुम्हारी निःशब्दता ही तुम्हें सुंदर बनाती है।

Khubsurti ki tareef shayari
Khubsurti ki tareef shayari

आज ही पढ़ें ये सभी बेहतरीन शायरी:

तारीफ शायरी इन हिंदी

उनकी खुबसुरती के बारे में मत पूछिए जनाब,
माथे पर लगी वो छोटी सी बिंदी भी कमाल लगती है।

Gf ki tareef shayari
Gf ki tareef shayari

चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर,
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर।

Tareef shayari in hindi
Tareef shayari in hindi

तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे।

Gf tareef shayari
Gf tareef shayari

उनकी उल्फ़त अदाओं को बड़ी फुरसत से निहार रहे थे हम,
मगर उन्हें फुरसत नहीं थी खूबसूरत-सी अपनी नजरें हमपर फेरने की।

Shayari on tareef
Shayari on tareef

अपने चेहरे की खूबसूरती पे इतना गुमान मत कर,
तेरे खूबसूरती से ज्यादा मेरे सादगी के चर्चे है बाजार में।

Also Read: Dosti Shayari

Tareef shayari for beautiful girl
Tareef shayari for beautiful girl

Khubsurti ki Tareef Shayari

तुझे देखकर ऐसा लगा जैसे किसी जन्नत में आ गया,
देख कर तेरी खूबसूरती वह चांद भी शरमा गया।

Heart touching tareef shayari
Heart touching tareef shayari

चेहरा उसका रूहानी है,
लगता जैसे कोई कहानी है,
ना बीते उन लफ्जो कि एक,
प्यारी सी वो लड़की दीवानी हैं।

तारीफ शायरी हिंदी में
तारीफ शायरी हिंदी में

खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है,
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे।

Tareef shayari for gf
Tareef shayari for gf

तुम्हारी सादग़ी ही है, तुम्हारी खूबसूरती,
वरना हमारी ये आँखे, तुम्हे यूँ ना घूरती।

पढ़ें ये सभी बेहतरीन शायरी:

Tareef shayari in hindi for girl
Tareef shayari in hindi for girl

कभी चांद को देखु,
कभी देखु चेहरा तेरा..
दोनों ही बहुत खूबसूरत है,
अब तारीफ़ करूँ तो किसकी।

Best tareef shayari in hindi
Best tareef shayari in hindi

Tareef Shayari for Beautiful Girl

तू वो खुबसूरत अहसास है,
जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं।

Girlfriend ki tareef shayari
Girlfriend ki tareef shayari

बात क्या करे उसकी खुबसूरती की,
फुलो को भी उसे देखकर शर्माते देखा है मैने।

Girlfriend ki tareef
Girlfriend ki tareef

खूबसूरती अगर गोर रंग में होती,
तो रात इतनी खूबसूरत नहीं होती।

Romantic tareef shayari
Romantic tareef shayari

अगर खूबसूरती वही है जिसे देख नज़रे ठहर जाए,
तो कह दो अपनी नज़रो से, हमारा दीदार कर जाए।

Tarif for gf in hindi
Tarif for gf in hindi

खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में होती है,
गोरे तो तब भी फरेबी थे और अब भी।

Ladki ki tareef shayari
Ladki ki tareef shayari

पढ़े यह भी:

Khubsurit ki Tareef Shayari 2 Line

आईना तो बस एक पल के लिए तसल्ली दिलाता है,
खूबसूरती का अंदाजा तो उस से आंखें मिलाकर ही आता है।

खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी 2 line
खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी 2 line

कौन देखता है किसी को अब सीरत की नज़र से,
सिर्फ खूबसूरती को पूजते है,
नए ज़माने के लोग।

Gf ki tareef shayari hindi
Gf ki tareef shayari hindi

यकीनन चेहरे की खूबसूरती
आंखों को सुकून देती है,
लेकिन….
रूह को सुकून तो
दिल की खूबसूरती ही देती है।

खूबसूरती शायरी
खूबसूरती शायरी

उसके इश्क़ की खूबसूरती
कैसे बयां करूं जनाब,
जब मुस्कुरा के देखता है,
तो लगता हैं हर दुआ कुबूल हो गई।

Sundarta par shayari
Sundarta par shayari

चेहरे से पर्दा हटा तो,
खूबसूरती बेनकाब हो गई,
उनसे मिली नजर तो,
दिल बेकरार हो गया।

Tarif ki shayari
Tarif ki shayari

Tarif Shayari

देख के तेरी ये तस्वीर हो गए हम खामोश,
चाँद ऊपर से चीला के बोला,
थम जा वरना हो जायेगा बेहोश।

Khubsurti par shayari
Khubsurti par shayari

सूरत मे क्या रखा है जालिम,
एक दिन सब ढल जाएगी,
दिल की खूबसूरती देख,
तेरी जिंदगी सवार जायगी।

और भी पढ़े:

Tareef shayari for girl
Tareef shayari for girl

आज भी एक आरजू जगी है,
वो खुबसूरती को देखने की इच्छा उठी है,
बेमिसाल है जो हर स्वरूप मे,
उसे हमे अपनी ज़िंदगी बनानी है।

प्रेमिका की तारीफ शायरी
प्रेमिका की तारीफ शायरी

चेहरे की सुंदरता से ही
कुछ नही होता जनाब,
दिलों की खूबसूरती
कही जयदा मायने रखती है।

Tarif wali shayari
Tarif wali shayari

कभी कभी दाग भी अच्छे होते है,
युही चाँद खुबसुरती का मिसाल नहीं है।

Ladki ki tareef ke liye lines
Ladki ki tareef ke liye lines

Tareef Shayari 2 Lines

जो पल तेरे साथ गुज़ारे हैं उनको मैं गिनु कैसे,
मैंने सुना है ख़ूबसूरती की कोई सीमा नहीं होती।

तारीफ शायरी दोस्त के लिए
तारीफ शायरी दोस्त के लिए

पहनावे की खूबसूरती तो
पहनावे तक ही रहती है,
मुखड़े पे खुसी हो तो
जिंदगी के हर पल में ख़ुशी रहती है।

तारीफ शायरी for girl
तारीफ शायरी for girl

बेहिसाब उसकी खूबसूरती को गरूर का नाम मत देना,
मगरुरी थोडी़ जरूरी है जमाने से,इसे उसका ऐब मत समझना।

Tareef poetry in hindi
Tareef poetry in hindi

नवाज़ा है जिसे उस ख़ुदा ने अपनी अदाकारी से,
वो हर शख्स अपने आप मे खूबसूरत तो है ही।

पढ़े यह भी:

तारीफ शायरी 2 लाइन
तारीफ शायरी 2 लाइन

खूबसूरती तो सांवले चेहरे में ही होती है,
गोरी तो तब भी तकलीफ देते थे और आज भी।

Tareef shayari on voice
Tareef shayari on voice

Girl Praise Shayari in hindi

तेरी खूबसूरती मेरी नज़रों से पूछ,
जिन्हें तेरे ख़याल भी हसीन लगा करते हैं।

Gulzar shayari on beautiful girl
Gulzar shayari on beautiful girl

खूबसूरती में भी आजकल कमी ढूँढ़ते फिरते हैं,
शायद किसी से इश्क का सौदा करने चले हैं।

Beautiful girl shayari in hindi
Beautiful girl shayari in hindi

तेरी नज़रें बयाँ करती हैं मेरी खूबसूरती,
अब मुझे आइनों की ज़रूरत न रही।

Shayari on voice of girl
Shayari on voice of girl

खूबसूरती तो समय के साथ खत्म हो जाती हैं,
पर सच्चा प्यार ज़िन्दगी भर साथ रहता हैं।

Husn ki tareef shayari
Husn ki tareef shayari

खूबसूरती चांद की फीकी है
उनके नूर के आगे,
अब कुछ भी भाता नही हमें
उनके सूरूर के आगे।

तारीफ शायरी फॉर ब्यूटी
तारीफ शायरी फॉर ब्यूटी

बड़ी खूबसूरती से, कल देखा उसने मुझे,
बड़ी हैरानी से ,मैं आज भी उसे सोच रही हूं।

पढ़ें ये सभी बेहतरीन शायरी:

Tareef shayari in two lines
Tareef shayari in two lines

मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त,
इश्क़ हो जाये तो बस सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है।

Tareef shayari for girl
Tareef shayari for girl

ख़ूबसूरती तो हर चीज में होती है जनाब,
बस उसे देखने का नज़रिया बदल जाता हैं।

Tareef shayari to impress girl
Tareef shayari to impress girl

तेरी खूबसूरती पर ही नहीं ,
तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है,
माना आसमान में सितारे बहुत है,
मगर तू मेरा चांद सबसे जुदा है।

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी
किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

सादगी भी कमाल है उनकी,
बिना सँवरें चमकना जानती है।

Tareef quotes in hindi
Tareef quotes in hindi

इतनी अदाएं कम थीं,
जो एक और शामिल है,
कातिल सूरत पहले ही थी,
अब तो तेरी नजर भी कातिल है।

Tareef shayari image
Tareef shayari image

लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी,
जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए।

We sincerely hope you have enjoyed our selection of photos and Shayari on Tareef. If so, post these pictures on Facebook, Instagram, and Whatsapp.

और भी पढ़े:

Leave a Comment