True Lines in Hindi : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हैं आपके लिए बहुत खास बाते शेयर कर रहे हैं जो आपको आगे चल के बहुत काम आने वाले हैं जब-जब आपको लगेगा की आपसे ये काम नही होगा तो आप इन True Lines in Hindi को जरुर पढना आपको अंदर से एक उर्जा मिलेगी आपके अंदर एक जोश आएगा काम करने का दोस्तों जिंदगी जीने का सबका अलग-अलग तरीका होता । कोई आगे पढ़ जाता है तो कोई पीछे रह जाता है । इसी लिए हम आज आपके लिए जिंदगी से जुडी कुछ खास True Lines in Hindi About Life लाये हैं ।
True Lines in Hindi About Life
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !
Download Imageवक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता !
अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो,
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !
Download Imageहो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !
अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
Download Imageमुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !
जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !!
Download Imageशतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !
Download Imageगुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है,
क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है,
उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है !
जीवन में हमेशा इंतजार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता,
उसे लाना पड़ता है !
Download Imageजिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है !
कमजोर कभी माफी नहीं मांगते क्षमा करना,
तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है !
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो,
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है !
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सब्र रखना यारो,
क्योंकि रोकर हँसने का मजा ही कुछ खास होता है !
समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी,
अपनी हद भूल जाता है !
True Lines in Hindi Status
तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है !
Download Imageबिना कोशिश किए पता नही चलेगा की,
तुम ये काम कर सकते हो या फिर नही !
घड़ी आप चाहे कितनी भी मंहगी पहन लो,
आपका समय वही रहेगा !
वक्त के साथ चलाना सीखो,
क्योंकि वक्त किसी के लिए नही रुकता !
अकेले कैसे रहा जाता है कुछ लोग,
यही सीखाने हमारी लाइफ में आते है !
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली,
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो !
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी,
उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है !
कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो,
क्योंकि कोई भी मजबूरी को खरीद कर नहीं लाता !
जिम्मेदारियों का भार जब आ जाएगा कंधों पर,
ये प्यार व्यार का चक्कर छोड़ के बेटा,
खुद ध्यान देगा काम धंधो पर !
अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है,
तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा !
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो,
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो !
हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह True Lines in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)