Two Line Status in Hindi : दोस्तों आजकल स्टेटस कौन नही गलाता है फिर चाहे Whatsapp हो या Facebook हो आजकल हर कोई स्टेटस लगाता है ऐसे में हर कोई चाहता है की वह अपना Status कम से कम सब्दों में बयां कर सके जो की होना भी चाहे और अच्छा भी लगता है । इसी लिए हम इस पोस्ट में लायें हैं आपके लिए 2 Line Status in Hindi, Two Line Status Images इनको आप अपने Whatsapp, Instagram, Facebook तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ।
Two Line Status in Hindi
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !
Download Imageअक्सर अंधेरों से भरी गलियों में,
नजर आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !
कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !
Download Imageसही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ !
मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !
Download Imageहाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है !
अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,
अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !
Download Imageयूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है !
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !
Download Imageना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते,
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद !
Two Line Status
क्यों बदनाम करते हो सिर्फ लड़कियों को,
पूरी दुनिया तो पैसों पर ही मरती है !
Download Imageसुकून क्या है मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है जो तुम्हारे पास आ के मिलता है !
लोग हमसे जलते है,
क्योंकि हमारी जिंदगी SMILE से चलती है !
Download Imageकुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से !
तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !
प्रेम सब्र है सौदा नहीं,
इसीलिए तो किसी से होता नहीं !
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !
इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !
किसने कहा मैं टूट कर बिखर जाऊँगा,
कुछ लोग टूट कर पत्थर बन जाते हैं !
दो लाइन स्टेटस
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !
जब सुख आये तब तो खुदा का शुक्रिया नहीं किया,
और दुःख क्या आये उनपर इलजाम लगा दिया !
ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे !
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
आपकी ही कुछ करने की नीयत नहीं है,
और दोष किस्मत को दे रहे है !
खुशिया सब कुछ पा लेने में नहीं,
बल्कि जितना मिला उसीमे खुश रहने में है !
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
मैं अब भी बेताब हं कितना उसका होने को,
एक वो शख्स है जो मेरा होना नहीं चाहता !
कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है,
प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है !
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो,
किस्मत तो उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Two Line Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)