Zindagi Shayari in Hindi : दोस्तों आज हम लाये हैं Zindagi Par Shayari जो अपको लाइफ में बहुत काम आने वाली हैं । जिंदगी की ये खास शायरियाँ आपको आपकी जिंदगी का एक सही रास्ता बताने में जरुर काम आ सकती हैं इनसे आप थोडा बहुत motive जरुर होंगे ।
इस पोस्ट में हमने Life Shayari Hindi, Zindagi Shayari, Zindagi Shayari Images आदि डाला है । इनको आपको भी जरुर देखना चाहे और अपने दोस्तों को भी भेजना चाहे जिंदगी की ऐसी खास शायरियाँ ।
Best Zindagi Shayari
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !
Download Imageउम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा !
Download Imageअजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी,
दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
Download Imageअनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !
Life Shayari in Hindi
जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे !!
Download Imageऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए !
Download Image“ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
Download Imageज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा !
Zindagi Shayari in Hindi
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू !
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
Download Imageमत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
Download Imageसब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !
जिंदगी पर शायरी
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !
मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी,
अब वो खुद से करते हैं !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !!
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
जिंदगी जीनी है तो हर,
हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,
में रहना सीख लो !
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,
जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !
दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी
हर रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !
- यह भी पढ़ें :
- Judai Shayari
- Shandar Shayari
- Maa Baap Shayari
- Family Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Zindagi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें और यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेन्ट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)