Good Morning Shayari in hindi | नई गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

Good Morning Shayari In Hindi A new day has dawned, and with it comes a world of possibilities. Let’s welcome this fresh start with open hearts and open minds. Let’s embrace the beauty of the morning sun and the gentle breeze that caresses our faces.

We are sharing the latest collection of Love Good Morning Shayari with Images. Find the best नई गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.

तो आइए इस दिन की शुरुआत अपने चेहरों पर मुस्कान, हमारे कदमों में एक वसंत और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ करें। और इस खूबसूरत सुबह में थोड़ी सी शायरी जोड़ने के लिए, यहां आपके लिए कुछ शायरी है।

Good Morning Shayari

उग गया हैं सूरज,
छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात।
Good Morning

Good Morning Shayari

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग

Love good morning hindi shayari

Good Morning Shayari in hindi

ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी
आप अपने स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!!!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
Good Morning

खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना।

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
सुप्रभात

नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
नया सवेरा है नयी सुबह है,
नए दिन की उमंग बहुत ह,
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से,
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है।
Good Morning

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
Good Morning

खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
सुप्रभात

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
Good Morning

कही नाराज ना हो जाये
ऊपर वाला मुझसे,
हर सुबह उठते ही उससे पहले
तुझे जो याद करते हैं।
Good Morning

कही नाराज ना हो जाये
ऊपर वाला मुझसे,
हर सुबह उठते ही उससे पहले
तुझे जो याद करते हैं।
Good Morning

Romantic good morning shayari

Romantic good morning shayari

मेरी रात का आखरी ख्याल
और सुबह की पहली सोच हो तुम।
Good Morning

Friend good morning shayari

प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर,
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर।
गुड मॉर्निंग

Good morning dosti shayari

फूलों सी प्यारी
हो हर सुबह तुम्हारी,
बस यही है गुज़ारिश
हो हर ख़्वाहिश पूरी तुम्हारी।
Good Morning

जिंदगी दिन पर दिन कम हो रही हैँ ,
कृपया किसी के लिए बुरे साबित ना हो।
GOOD MORNING

जिन्दगी के हर दिन का नया सवेरा हो,
तू जिस पल मुस्कुरा दे,
वो मेरा बसेरा हो।

खिड़कियों पर आकर
रूकी है सुनहरी धूप,
ज़रा परदे हटावो,
उसे अपना रंग फैलाने दो।
Good Morning

यह भी पढ़े :-

सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

Good Morning Shayari for Gf

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
सुप्रभात

हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनती है,
हर दिन एक नई खुशी बनती है,
हर वक्त एक नई सोच बनती है,
और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती है।
Good Morning

Good morning shayari 2 lines

रातों का धुंध धीरे-धीरे छंट रहा है ऐसे,
सूरज की किरणें धीरे-धीरे पसर रही है जैसे।
सुप्रभात

चेहरे कि हसीं देख उसकी,
सुबह कि शुरुआत अच्छी होतीं है मेरी।

Good Morning Shayari Zindagi

फिजाओं में घुल गयी हैं
स्वाद अदरक की,
लगता हैं सूरज
अपनी ड्यूटी पर आ गया हैं।
Good Morning

सुबह भी तुम, शाम भी तुम,
अब ज़िंदगी का खास आयाम भी तुम।

यह भी पढ़े :-

Good Morning Shayari Zindagi

ऐ सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ।

निकालता हुआ सूरज दुआ दे तुम्हे,
खिलते हुए फूल खुशबू दें तुम्हे,
मैं तो कुछ भी देने के लायक नहीं,
उपरवाला हजार खुशियां दे तुम्हे।

सुबह आंखें खुलते ही तुम्हारा याद आ जाना
उफ्फ दिन की पहली शुरुआत कमाल की होती है।
Good Morning

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
GOOD MORNING

एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को
महसूस करना ज़रूरी है।
Good Morning

एकांत में कठिन परिश्रम करो,
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।
Good Morning

न तो किसी भाव में जियो,
न ही किसी ताओ में जियो,
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो।
गुड मॉर्निंग

मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है,
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं।
Good Morning

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा।

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
Good Morning

दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं।

चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़र आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो।
Good Morning

दो पल की है ज़िन्दगी,
इससे जीने के सिर्फ दो असूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह
और बिखरो तो खुशबू की तरह।
Good Morning

अच्छा लगता है तेरा
नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ।

मुस्कराहट का रंग हमेशा
खूबसूरत होता है,
मुस्कुराते रहिये।
Good Morning

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
गुड मॉर्निंग

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
Good Morning

ना किसी के अभीव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
गुड मॉर्निंग

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा।

ताजी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरन में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुप्रभात

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे।

डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं
जो कभी हारते नहीं।
GOOD MORNING

सुबह हो या हो शाम
हमे तो पसंद हैं,
बस आपकी मुस्कान।
Good Morning

अँधेरा गया उजाला आया,
चमकता खिलता दिन लाया,
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया।

अँधेरी रात गयी हैं चमकता दिन खिला हैं,
पुरे जहा में मैंने सिर्फ आपको चुना हैं।
Good morning

सफल होना चाहते हो
तो रात में जादा सोना नहीं,
प्यार चाहते हो तो
अपनों को कभी खोना नहीं।
Good morning

Good morning shayari zindagi

बिखरे हैं टूटे गुलाब की तरह,
समेट दो हमे एक किताब की तरह।
गुड मोर्निंग

रातों का धुंध धीरे-धीरे छंट रहा है ऐसे,
सूरज की किरणें धीरे-धीरे पसर रही है जैसे।
सुप्रभात

चेहरे कि हसीं देख उसकी,
सुबह कि शुरुआत अच्छी होतीं है मेरी।

Good morning love shayari in hindi

फिजाओं में घुल गयी हैं स्वाद
अदरक की लगता हैं
सूरज अपनी ड्यूटी पर आ गया।

सुबह भी तुम,
शाम भी तुम ,
अब ज़िंदगी का
खास आयाम भी तुम।

ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ।

राह मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं,
मंजिल हमारी दूर हैं पर हौसले कम नहीं।
Good morning

कौन कहता हैं
खुश रहने के लिए पैसे चाहिए,
देखा हैं मैंने लोगो को
गरीब होकर भी हसंते हुए।

Good morning dosti shayari

अच्छा दिखना ही मायने नहीं रखता,
आपका स्वाभाव भी अच्छा होना चाहिए।
Good morning

अँधेरा हटा तो फिर सुनहरी सुबह आई,
दिल पर हाथ रखा तो
फिर आपकी याद आई।
Good Morning Ji

आए सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात

नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए
ढेर सारी खुशियाँ लेकर।
Good Morning

हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
एक ही मांग है भगवान से की वो,
आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
Good Morning

Also Read:

We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Good Morning with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.

Leave a Comment