Tareef Shayari | Dosti Shayari | Nazar Shayari
Sorry Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Sorry Ki Shayari with Images. Find the best नई सॉरी शायरी इन हिंदी Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
Download Imageयूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं,
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
Download Imageअब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
Download Imageअपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
Download Imageछोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry
Download Imageमुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
Download Imageमाफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।
Sorry
यह भी पढ़े:
Download Imageमाना मुझसे गलती हुई,
तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर,
यूं ना रूठो ना।
Download Imageहाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
Download Imageछोटी सी गलती के लिए ,
बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए।
Sorry
Download Imageयू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
Download ImageSorry Shayari 2 Lines
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
Download Imageवह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं।
Download Imageजानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
Download Imageबहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry
यह भी पढ़े:
Download Imageहिम्मत नहीं है मेरी की मैं बात करूं,
सच में करना चाहता हु पर माफ़ करना मजबूर हूँ।
Download ImageSorry Shayari for gf
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
Download Imageअजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
Download Imageजिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।
Download Imageमाना गलती हुई थी मुझसे,
पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।
Download Imageना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
Download ImageSorry Shayari in Hindi
गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
Sorry
Download Imageगलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
Sorry
यह भी पढ़े आप के लिए बेहतरीन शायरी:
Download Imageगुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।
Download Imageटूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना, “Sorry Babu” मजबूर थे हम,,!!
Download Imageइश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी,
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है।
Download ImageSorry Shayari for friend
कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये।
I am Sorry
Download Imageमेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना,
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत
के बिना भी याद करता है।
Download Imageमाना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
Sorry Jaan
यह भी पढ़े आप के लिए:
Download Imageकान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान,
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
I am Sorry Jaan
Download Imageहो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
Download ImageLove Sorry Shayari
जा रहा है यह साल भी यादों का नजराना दे कर,
अगर हो गयी हो हम से कोई खता तो माफ़ करना।
Download Imageमाफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
Download Imageकर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
Sorry
Download Imageछल में बेशक बहुत बल है,
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
Download Imageएक बार माफ करके अच्छे बन जाओ,
लेकिन दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा
कर के बेवकूफ मत बनो।
जरूर पढ़ें ये सभी बेहतरीन शायरी:
Download ImageSorry two line shayari
राख होकर एक दिन हो जायेंगे खाख,
इसलिए दिल में प्रेम भरकर,
कर दो लोगों को माफ।
Download Imageमैं ले सकता था बदला मगर
मैंने माफ़ कर दिया,
अब मेरी यही बात उसको
ज़िन्दगी भर सतायेगी।
Download Imageहो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें।
Sorry
Download Imageजिसके दिल नहीं होते है साफ़,
वो ही छोटी सी छोटी भूल पर भी,
नही कर पाते है किसी को भी माफ़।
Download Imageजुबां से तो माफ कर दिया मैंने,
दिल से माफ करने में शायद जमाना लगे।
Download Imageयूँ जलील करके ना लो उसका इम्तहान मोहब्बत में,
जिस दिन तुम्हें होगी,
खुद को माफ ना कर पाओगी।
Download Imageबदला तो दुश्मन लेते हैं,
हम तो दिल से माफ करके
दिल से ही निकाल देते हैं।
Download Imageचलो मै माफ करता हूँ तुम्हे,
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को
और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे।
Download Imageबस यही सोच कर मैंने उसे माफ कर दिया,
एक अधूरा काम है, ये भी पूरा करता चलूं।
Download Imageअगर मेरे दिल को सुकून मिल गया,
तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।
Download ImageWe sincerely hope you have appreciated our selection of photos and Shayari for Sorry. If so, post these pictures on Facebook, Instagram, and Whatsapp.
आज ही पढ़ें ये सभी बेहतरीन शायरी: